बालिका के कल्याण को समर्पित रहा बालिका दिवस

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ इसी मुहिम को आगे बढ़ने के लिए अग्रणी सक्षम संस्थान द्वारा निर्धन बच्चो के लिए संचालित दीप पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय बालिका दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में बालिकाओं ने जहां अपने जीवन के कठिन वर्तमान पर परिचर्चा की वहीं आने वाले जीवन ने सुंदर सपनों के बारे में बतया।
हर किसी की इच्छा जीवन में कुछ करने और आगे बढ़ने की होती है इसी इच्छा को लेकर बच्चियों ने अपने भविष्य के सपनो के बारे में बतया नाटक *एक बेटी मेरी भी* के माध्यम से बतया।
इस नाटक में एक विधवा माँ की व्यथा को चित्रित किया जिसकी बेटी सुन व बोल नहीं सकती और माँ उसके लिए दुनिया भर के ताने सुनते हए अपनी बेटी को आगे बढ़ने को प्रेरित करती है। दुनिया वाले उस बेटी को जंगल में छोड़ने को कहते पर माँ ने अपने संकल्प से अपनी बेटी को पढ़या और काबिल अफसर बनाया।
इस मार्मिक नाटक में विधालय की 20 छत्राओं ने अभिनय किया।
इसके अलावा बालिकाओं ने मधुर गीत व सुंदर नृत्यो की अनेकों प्रस्तुतियां दीं।
दीप पब्लिक स्कूल की संचालिका अनिता सक्सेना व सक्षम संस्थान की प्रोग्राम मैनेजर इवादीप सक्सेना ने बताया कि फूल जैसे बच्चों का जीवन खराब ना हो इसके लिए संस्था प्रतिबद्ध है तथा पिछले 10 वर्षों में शिक्षा व कौशल विकास के माध्यम से अनेको बच्चो के जीवन को सार्थक रूप देने की कोशिश की है। युथ प्रेसिडेंट अप्लव सक्सेना ने इस मुहिम में अधिक से अधिक लोगो से मदद करने की अपील की।

error: Content is protected !!