स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित की पोस्टर व वाद-विवाद प्रतियोगिता

बीकानेर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के संयुक्त तत्वावधान में अंतरविद्यालय पोस्टर मेकिंग व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। गुरूवार को राजकीय फोर्ट स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में स्काउट एंड गाइड से जुड़े विद्यार्थियों के आलावा लेडी एल्गिन स्कूल, फोर्ट स्कूल, ब्लॉसम इंटरनेशनल स्कूल, सैंट विवेकानंद स्कूल, एल.बी.डी. स्कूल, राजकीय बारह गुवाड़ बालिका विद्यालय, राजकीय उ.मा. विद्यालय जेल वेल व राजकीय लक्ष्मीनाथ घाटी विद्यालय के 124 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि दोनों प्रतियोगिताएं जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित कर श्रेष्ठ 32 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रियंका कंसारा व जूनियर वर्ग में त्विषा आचार्य प्रथम रहीं जबकि वाद-विवाद प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में आँचल पाण्डेय व जूनियर वर्ग में यानू भादाणी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. मंजुलता शर्मा, खुशबू बोथरा, डॉ. मनुश्री सिंह, रेणु बिस्सा व भूपेन्द्र सिंह शामिल रहे। विजेताओं को डिप्टी सीएमएचओ (प.क.) डॉ योगेन्द्र तनेजा, फोर्ट स्कूल प्रधानाचार्य जागृति पुरोहित, पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन जिला आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य ने किया। आयोजन में सहयोग स्काउट एंड गाइड के बृजरतन पुरोहित, स्वास्थ्य विभाग से विपुल गोस्वामी, अनिल कुमार, भोजराज मेहरा व मनीष भाटी का रहा कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ से सम्बंधित प्रेजेंटेशन व फिल्म भी प्रदर्शित की गई तथा बेटी बचाओ की सामूहिक शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम शुरू करने से पहले स्वाइन फ्लू से बचाव व सावधानियों की जानकारी भी दी गई।

ग्रामीण अंचल में भी बेटियों की धूम
स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण अंचल में खण्ड स्तर से भी राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में बीकानेर ग्रामीण में 352 विद्यार्थियों ने, श्रीडूंगरगढ़ में 522 ने, नोखा में 452 ने, कोलायत में 310 ने, लूणकरणसर 185 ने तथा खाजूवाला में 152 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रकार जिले भर में कुल 2 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखाया।

error: Content is protected !!