कुल की रस्म के साथ सैयद कमाल शाह- बालक शाह पीर बाबा का उर्स संपन्न हुआ

बीकानेर 24जनवरी ! सैयद कमाल शाह- बालक शाह पीर बाबा का 34 वां उर्स मुबारक गुरुवार की शाम कुल की रस्म के साथ मदार का चौक, मोहल्ला चूनगरान में सम्पन्न हुआ । कुल की रस्म में जायरीन का सैलाब उमड़ पड़ा !
मोहल्ला चूनगरान मस्जिद के इमाम पीर मोहम्मद साबिर चिश्ती ने मुल्क में खुशहाली ओर अमन चैन की दुआ की । दरगाह इंतेजामिया कमेटी के सदर हाजी अहमद हसन कादरी ने बताया कि न्यू युवा मिलाद पार्टी के अकील खान, मोहम्मद फैज़ान ने मिलाद शरीफ में हम्द, नात और मनकबत पेश की ! इस अवसर पर अमीर हसन, हाजी शब्बीर हसन व दरगाह इंतेजामिया कमेटी द्वारा देग चढ़ाई गयी । शब्बीर हसन ओर आशिक हुसैन ने शीरनी, संदल बांटा ! उर्स के अवसर पर हाफिज शफीकुर्रहमान ने तक़रीर में बुजुर्गाने दीन के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया ।

error: Content is protected !!