95वीं जयन्ती पर अर्पित किये श्रृद्धासुमन
बीकानेर / 24.01.2019 /
बीकानेर के गांधी पार्क में गुरूवार को सैन समाज के गौरव जननायक श्री कर्पूरी ठाकुर की 95वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर वक्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने और उनके जीवन परिचय को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की ।
इस अवसर पर एडवोकेट गुलाबचन्द मारू ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने जीवनपर्यन्त गरीबों और वंचित वर्ग के उत्थान के लिये कार्य किया था । उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेते हुए असहायों की सहायता करनी चाहिए ।
नाई जागृति मंच के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश मारू ने कहा कि श्री कर्पूरी ठाकुर के वंचित वर्ग के लिये किये गये कार्यों को देखते हुए उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए, साथ ही उनके जीवन से जुड़े संस्मरणों को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए ।
इस अवसर पर सैन समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर श्रृद्धासुमन अर्पित किये गए ।
श्रृद्धांजलि सभा में एडवोकेट अशोक भाटी, विजयकुमार वर्मा, प्रताप मारू, एडवोकेट नीतिन मारू, एडवोकेट श्रीभगवान मारू, विकास मारू, पुखराज मारू, बजरंग लाल सहित सैन समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
( सत्यप्रकाश मारू )
जिलाध्यक्ष
नाई जागृति मंच, बीकानेर