जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता षिविर 5 फरवरी से

विभिन्न विद्यालयों के करीब 700 स्काउट गाइड करेगें षिरकत
04 फरवरी बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के तत्वाधान में दिनांक 05 से 09 फरवरी 2019 तक मण्डल प्रषिक्षण केन्द्र रीडमलसर, देवीकुण्डसागर बीकानेर पर जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता षिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला रैली के रूप में ख्यात इस षिविर में विभिन्न प्रकार की स्काउट विधाओं पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। पांच दिवसीय आवासीय षिविर में बीकानेर जिले से बीकानेर, गंगाषहर, नोखा, लुनकरनसर, श्रीडंुगरगढ, नापासर, कोलायत, खाजूवाला एवं देषनोक स्थानीय संघ के विभिन्न स्काउट गाइड ग्रुप एवं विद्यालयों के करीब 700 स्काउट गाइड स्काउटर गाइडर के नेतृत्व में सहभागिता करेगें।
शिविर संचालिका एवं सी. ओ. गाइड बीकानेर ज्योतिरानी महात्मा के अनुसार षिविर का 06 फरवरी को विधिवत उदघाटन किया जायेगा। प्रषिक्षण केन्द्र पर विभिन्न प्रकार के एडवंेचर बेसों का निर्माण किया गया। जिस पर स्काउट गाइड साहसिक खेलों का परिचय देगें। 07 फरवरी को विषाल सांस्कृतिक झांकी प्रदर्षन किया जायेगा जिसमें स्थानीय संघवार स्काउट गाइड अपने सांस्कृतिक परिवेष को प्रस्तुत करेगें। इसके अलावा लोकनृत्य, लोक गीत, केम्पक्राफट, चित्रकला, निबंघ आदि प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा।

ज्योतिरानी महात्मा
सी. ओ. गाइड बीकानेर

error: Content is protected !!