जयपुर। इंडियन ट्राइलब्लज़ेर का दमंग 16 फरवरी को 5 बजे महावीर पब्लिक स्कूल में होगा।
आयोजक डॉ. नीरज माथुर के अनुसार ये शो अलग थिम्म पर होगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों के लिए देह दान करने के लिए आम जन को प्रोत्साहित करना होगा।
इस शो में होने वाले फेशन शो के कैंटस्टेन्ट्स को सेलिब्रिटी मोटिवेशन हेतु एक कैलेंडर का विमोचन सुक्रवार को स्थानीय चैम्बर भवन में अथितियों के हॉतो हुआ जिस में कई मॉडल्स भी उपस्तिथ थे।
इस बार शो में प्रोफेसनल भागीदार में सुनीता साबू तो फेशन डिजाईनर शिवांनी, स्कूल प्रिंसिपल नीता अडानी, रेखा खत्री, तो विल्फेर्ड कॉलेज की सह आचार्य ऋतू गुप्ता जैसे है।
शो में विगत सितम्बर में हुए ऑडिएसन में सेलेक्ट प्रिस्प्रधा सिंगिन डांसिंग का फाइनल राउंड भी होगा।
ये ही नहीं 16 फरबारी के शो में जहां विख्यात पंजाबी सूफी व बॉलीवुड गायिका गीता बरार अपने भड़कते गीतों से दर्शकों को लुभएंगी वही टी सिरिज के गायक कलाकार के पी सक्सेना अपने दर्दभरे गीत प्रेषित करेंगे ये ही नहीं गायन के साथ हरियाणवी नृत्य जो की फिल्मों में भी अपना करतब दिखा चुकी आरती सारवा अपने भड़कते नृत्य से दर्शकों को नृत्य करने को लुभाएगी।
डॉ. माथुर के अनुसार इस शो में 21 महिलाओ को समानित किया जायेगा वही एक विशेष अवार्ड हस्बैंडस की भी करेंगे।