बीकानेर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर किए गए हमले में जवानों की मौत के बाद शहरवासियों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है। रविवार को शहीदों को श्रद्धांजलि देकर व कैंडल मार्च कर लोगों ने देश की सरकार से इस घटना का बदला लेने की मांग की। लायनेस क्लब की ओर से क्लब भवन मेें शहीदों को श्रद्वाजंलि दी गई। अध्यक्ष मधु खत्री,मंजूषा भास्कर,बबीता जांजू,शैली दुग्गल,सुजाता खत्री,यशी शर्मा,सुषमा राय,सीमा माथुर,कविता कटारिया,रजनी कालड़ा,अलका राठी,शीलू शर्मा,रेशू माथुर ने शहीदों के चित्र पर पुष्पाजंलि कर मोमबती जलाकर श्रद्वासुमन अर्पित किये।
