मरू महोत्सव के दूसरे दिन लोक संस्कृति की बही रस धाराएं

दर्षकों ने भरपूर लिया सांस्कृति सांझ का आनन्द
जैसलमेर, 18 फरवरी। विष्व विख्यात मरू महोत्सव के दूसरे दिन शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में खुब जमीं सांस्कृति सांझ जिसमें राजस्थान के साथ अन्य प्रान्तों के लोक कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष कर लोक संस्कृति की रसधाराएं बहाई जिसका दर्षकों ने भरपूर आनन्द लिया। जिला कलक्टर नमित मेहता, आतिथ्य में आयोजित सांस्कृतिक सांझ में अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर लाल मीणा, उपायुक्त उपनिवेषन मोहनदान रतनू, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, उपनिदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप के साथ ही अच्छी संख्या में देषी-विदेषी सैलानी एवं नगरवासी उपस्थित थे।

सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत जोधपुर के लोक कलाकार राजेन्द्र परिहार ने मांगलिक वादय शहनाई से की। इस सांस्कृतिक सांझ में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक कला केन्द्र पटियाला के ख्यातनाम कलाकार रवि कुन्नर एवं उनकी टीम ने पंजाबी भंगडा डांस का पंजाबी लोक संस्कृति से रूबरू कराया यह नृत्य फसल की कटाई पर पंजाब के पुरूषों द्वारा खुषी में नृत्य किया जाता है। जैसलमेर मूलसागर के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार तगाराम भील द्वारा अलगोंजा वादन पर राजस्थानी लोक गीतों की स्वरलहरिया बिखेर कर पूरे वातावरण को संगीत से सरोबार कर दिया। तगाराम ने ‘‘ डाल डाल पे सोने की चिडिया करती है बसेरा वो भारत देष है मेर ‘‘ तथा ‘‘ कदे आओं नी बादिला म्हारे देष, उबी जोउ बाटलडी ‘‘ गीत की स्वर लहरिया प्रस्तुत की।

सांस्कृति सांझ में पहली बार शेखावटी के अन्तर्राष्ट्रीय ट्रम्पेट प्लेयर आमीन बिहानी सरदार शहर जिसने लगभग 100 से अधिक देषों में अपनी संगीत का जादू बिखेरा है उन्होंने ‘‘ हे प्रीत जहां की रीत सदा भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं ‘‘ तथा ‘‘ दिल दिया है जान भी देगें ऐ वतन तेरे लिए‘‘ गीतों की शानदार प्रस्तुती की वहीं इनके नेतृत्व में जी टीवी कलाकार प्रियंका मालिया व शहजाद बिहानी एवं उनके दल द्वारा गु्रप नृत्य की शानदार प्रस्तुती पेष की गई।

सांस्कृतिक सांझ में जोधपुर के ख्यातनाम लोक कलाकार पारसनाथ कालबेलिया एवं उनकी नृत्यांगनाओं ने ‘‘ कालियों कूद पडियों मेला में, साईकिल पिंचर कर लायों ‘‘ गीत पर भव्य नागिन नृत्य की प्रस्तुति पेष कर सभी दर्षको की वाहवाही लूटी।

इस शान में नेषनल इंस्टीट्यूट फेषन टेक्नोलॉजी जोधपुर निफ्ट द्वारा राजस्थानी शादी समारोह में पहने जाने वाले दुल्हा-दुल्हन एवं अन्य लोगो द्वारा पहने जाने वाले शाही पहनावे का जीवन्त प्रदर्षन फैषन शो के माध्यम से किया जिसको सभी ने सराहा। इस फैषन शो विषाल तोलम्बिया के नेतृत्व में प्रस्तुती पेष की गई, वास्तव में इस परिधान को सभी ने उत्साह के साथ देखा। जैसलमेर के लोक कलाकार रोजे खां ने राजस्थानी गायन की प्रस्तुती दी।

दूसरे दिवस की सांस्कृतिक सांझ खुब जमीं एवं सभी दर्षकांे ने उत्साह के साथ इस सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। पूरा स्टेडियम दर्षकों से खचाखच भरा था। सांस्कृतिक सांझ मंे पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंद किए वहीं कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उद्घोषक जफर खां सिन्धी ने अपनी खनखनी आवाज में पेष कर सभी दर्षकों को लोक गीतों के इतिहास के बारे में अवगत कराया वहीं विदेषी मेहमानों को यहां की लोक संस्कृति से उसकी सखी गुलनाज ने अंग्रेजी में उद्घोषणा कर अवगत कराया।

error: Content is protected !!