विद्यार्थियों को प्री टेस्ट में सर्वाधिक अंक हासिल करने पर दी जायेगी छात्रवृति

बीकानेर, 18 फरवरी। राय पब्लिकेशन जयपुर द्वारा कक्षा 5,8,10 व 12 के अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्रदेश स्तर पर छात्रवृति देने हेतु एक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इस परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्काॅलरशिप दी जायेगी। प्रदेश स्तर पर यह छात्रवृति करीब 1 करोड़ 50 लाख रूपये की होगी।
राय प्रकाशन के निदेशक अभिमन्यू कृष्णिया ने बताया कि छात्रों को आर्थिक सहायता व सहयोग प्रदान करना इसका उद्देश्य है। इस संबंध में सोमवार को निजी संस्थाओं के प्रबंधक व प्रधानाचार्याें की एक सेमीनार आयोजित की गई। इच्छुक विद्यार्थी आॅन लाइन आवेदन भी कर सकते हैं। जिले के निजी विद्यालयों में परीक्षा के लिए फार्म भी उपलब्ध कराये गए हैं। राय प्रकाशन के संजीव शर्मा ने बताया कि बीकानेर में इस परीक्षा संबंधित कार्यों के लिए पीबी सक्सेना को प्रभारी बनाया गया है। मई के अंतिम सप्ताह में परीक्षा ली जानी प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के आवेदन महिला मण्डल के सामने स्थित ’इण्डिया बुक सेन्टर’ पर उपलब्ध रहेंगे।

error: Content is protected !!