राजस्थान को एकमात्र स्वर्ण पदक बीकानेर के जावेद रंगरेज के नाम रहा

जयपुर मैं 2 से 3 मार्च तक आयोजित हुई राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 67वी अखिल भारतीय पुलिस कलस्टर खेल प्रतियोगिता मैं राजस्थान को एकमात्र स्वर्ण पदक बीकानेर की मरूधर जिम के जावेद रंगरेज के नाम रहा। जावेद के प्रशिक्षक अरुण व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता मैं पूरे भारत से पुलिस महकमे के बॉडीबिल्डर्स ने अपना दमखम दिखाया जिसमें 80किग्रा भार वर्ग में खेलते हुए जावेद ने सभी को पीछे छोड़कर राजस्थान के लिए एकलौते स्वर्ण पर प्रथम प्रयास मैं ही कब्जा जमा कीर्तिमान स्थापित किया तथा बीकानेर ही नही समूचे राजस्थान को गौरवान्वित किया है। जावेद की उक्त उपलब्धि पर अब उन्हें विभागीय पद्दोन्नति के साथ ही आगामी अंतरास्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता वर्ल्ड पुलिस गेम्स हेतु देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी प्राप्त होगा। आज जैसे ही यह खबर बीकानेर के खेलप्रेमियों तक पहुची वैसे ही समूचे खेल जगत मैं खुशी की लहर दौड़ गयी एंव जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष गिरिराज चौधरी सहित वरिष्ठ बॉडी बिल्डर्स विक्रम व्यास,राजेश पूरी,मुरली किराडू, राजा जोशी, हरज्योत सिंह, इब्राहिम अली, मुकेश भद्रवाल, वीर ओझा, कृष्ण कुमार वाल्मीकि, आसिफ पठान, आशुतोष स्वामी सहित विभिन्न खेलों के पदाधिकारियों और खेलप्रेमियों ने जावेद को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

error: Content is protected !!