सेल्फ डिफेंस कैंप का समापन

डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था द्वारा अजमेर में महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस कैंप का आयोजन गया था, जिसका रविवार को समापन था | संस्था की संरक्षिका श्री मति संगीता खत्री ने बताया की अजमेर में महिलों के लिए निशुल्क सेल्फ डिफेंस कैंप संस्था द्वारा 27 जनवरी से सेल्फ डिफेंस के लिए हर रविवार को एक सेल्फ डिफेंस कैंप का आयोजन किया जा रह था और आज 3 तारीख को इसका समापन किया गया | उन्होंने बताया इसमें श्री मान प्रदीप वर्मा द्वारा सेल्फ डिफेंस की बहुत ही शानदार तकनीके सिखाई गयी जो बहुत ही आसान परन्तु प्रभावी है | साथ ही सिविल डिफेंस के श्री विजय यादव जी द्वारा शिकाई गयी सी पी आर तकनीक भी महिलाओं के लिए बहुत ही लाभप्रद होगी | उन्होंने कहा की कई महिलाएं सिलेंडर में आग लगने पर घबरा जाती है पर अब जब सिलेंडर में आग लगने पर राखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकर और उससे बचने की तकनीक को सीखकर अब वो ऐसी स्थिति में किसी उन्होने से बच सकेगी | संस्था के अजमेर शहर प्रभारी विकास ऊबना ने बताया की संस्था द्वारा लगाए 6 कैंप में कुल 186 महिलों ने भाग लिया तथा सेल्फ डिफेंस के गुर सीखे | संस्था के संस्थापक ने इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए भावेश दोड़ानी और उनकी टीम , एडिफाय की टीम, सुशिल पाल और टीम का धन्यवाद किया , जिन्होंने भिन्न भिन्न तरीके से संस्था सहायता की इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में | समापन कार्यक्रम में प्राची जैन, मयूर सैनी, मयंक सैनी, डिंकी मोटवानी, तनूजा बेहरानी, रोहित खेमचंदानी, दीपा आदि लोग मौजूद थे |

error: Content is protected !!