श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन

हरिशरणम परिवार द्वारा बीकानेर में प्रथम बार श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। ऋषिकेश के संत श्रीगंगेनंदन योगी जी महाराज भी यहां प्रथम बार ही पधारे हैं। संत श्री ने विभिन्न प्रान्तों के प्रमुख नगरों में धार्मिक अनुष्ठान किए हैं एवं आप कथा व्यास, परम तपस्वी ब्रह्म ज्ञानी संत के रूप में विख्यात हैं। आपके द्वारा श्रीमद्भागवत कथा की सूक्ष्म मीमांसा सरल एवं सम सामयिक उदाहरणों के साथ की जाती है ताकि पाश्चात्य आकर्षण के दुष्प्रभावों से युवा पीढ़ी को सचेत किया जा सके। संत श्री का समाज को यह संदेश है कि वर्तमान हालात और वातावरण में भारतीय संस्कृति और हमारी सनातनी परम्पराओं का निर्वहन तथा वैज्ञानिक सिद्वान्तों से परिपूर्ण हमारे रीति रिवाज एव आस्थाएं- मान्यताएं अपना महत्व बनाए हुए हैं। इसे समझते हुए युवा पीढ़ी को अत्याधुनिक सुविधाओं से विमुख नहीं होना चाहिए किंतु अपनी संस्कृति से बनी सुखमय जीवनशैली को बदलना भी नहीं चाहिए। ऐसा विवेचन भागवत कथा प्रसंगों द्वारा करते हुए संत श्री यह भी कहते हैं कि धार्मिक अनुष्ठान सुख समृद्धि एवं आत्मिक शांति प्राप्ति के लिए किए जाते हैं और ऐसी प्राप्ति तभी संभव होती है जब हमारा समाज और राष्ट्र शांतिपूर्ण प्रगति करता आगे बढ़े।
हरिशरणम परिवार के बीकानेर प्रतिनिधि सुरेश सीमा सुखेजा एवं सौरभ पलक सुखेजा हैं। बीकानेर में परिवार द्वारा यह प्रथम आयोजन है किंतु विभिन्न शहरां में आयोजन होता रहता है। सात मार्च से आरंभ हुए कथा आयोजन की पूर्णाहुति 13 मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे हवन-यज्ञ के साथ होगी तथा दोपहर एक बजे प्रसाद ग्रहण करने के लिए आप सभी सादर आमंत्रित हैं। पुनः आपका आभार सहित।

– सुरेश सुखेजा,
हरिशरणम परिवार, बीकानेर
मोबाइल 9828424244

error: Content is protected !!