देशभक्ति गीतों से शहीदों को दी श्रृद्धांजलि

भीलवाड़ा 24 मार्च / गौसेवी संतश्री पदमाराम कुलरिया की प्रेरणा से 23 मार्च शहीद दिवस के उपलक्ष्य में सूचना केन्द्र चौराहे पर देशभक्ति गीतों व नृत्यों के माध्यम से राष्ट्रीय कोमी एकता संघ की और से देश के वीर शहीदों को श्रृद्धांजलि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । आयोजक राज जाँगिड व जैन महिला मण्डल की अध्यक्ष नेहा चोरड़िया ने बताया कि
कार्यक्रम *ज़रा याद करों कुर्बानी* का शुभारंभ जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने मशाल प्रज्वलित के साथ किया और प्रथम ही शुरूआत गायिका तन्वी जैन ने ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा ऑख में भर लो पानी जो शहीद हुए है उनकी ज़रा याद करों कुर्बानी गीत की प्रस्तुति देकर देशभक्ति के इस आयोजन को ऊँचाइयाँ प्रदान की , साथ ही दीपक गंधर्व ने ए आर रहमान के गीत जय हो गीत गाया व गायक अजय गौड़ ने मेरे देश की धरती सोना अगले व अबके बरस तुझे धरती की रानी कर कर देगें, वहीं सुनिल गंधर्व ने राजस्थान की आन बान और शान महाराणा प्रताप की वीरता का गीत मायड थारो वो पुत कट्टे वो एकलिंग दीवान कट्टे वो महाराणा प्रताप कट्टे से कार्यक्रम में आए हजारों दर्शकों को गाने पर मजबूर कर दिया , इसी दौरान आए हुए मेहमानों में से एक देश के जाने माने उद्योगपति बिजनेसमेन त्रिलोक छाबड़ा RCM के मालिक ने देश भक्ति गीत हर करम अपना करेगें ऐ वतन तेरे लिए दिल दिया है जान भी देंगे जैसा देशभक्ति गीत सुनाकर दर्शकों की खूब तालिया बटोरी, निकेश डांगी ने केसरिया गाया वही इन सभी गायकों का म्यूजिसियन अमरीश पंवार, गणेश गंधर्व, दिलिप राव, सूरज चौहान डाँक्टर दीपेश आदि ने वाद्यों से साथ दिया । और भीलवाड़ा के स्थानीय डांस इंस्टीट्यूट के विक्रांत अमरवाल व टीम ने नृत्य की प्रस्तुति दी इसी दौरान नेशनल कथक नृत्यांगना प्राची वशिष्ठ व शीतल लोट ने तथा नन्ही बालिका किशोरी सैन आदि के देशभक्ति गीतों पर बहुत ही खूबसूरत नृत्यों ने सभी का मन मोह लिया । क्लब के अध्यक्ष सुखपाल जाट व वैश्य फैडरेशन की अध्यक्ष मधू जाजू ने
बताया कि कार्यक्रम का बहुत ही खूबसूरत संचालन देशभक्ति की रचनाओं के साथ जी म्यूजिकल ग्रुप के राजेन्द्र शर्मा ने किया व कार्यक्रम का समापन जय हिंद, भारत माता की जय , वंदे मातरम्, भारत के वीर शहीदों अमर रहें के साथ सम्पन हुआ । सतत् सेवा संस्थान के चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि इस अवसर लक्ष्मीनारायण डाड , रतनलाल चोधरी, प्रदीप अग्रवाल, दयाराम सेठानी, प्रमोद तिवारी,मंजू पोखरणा, टी सी चोधरी ,लादूलाल तेली , रामेश्वर किंजा , प्रवीण चोधरी , कन्हैयालाल स्वर्णकार, कैप्टन राहूल जीनगर, दीपक व्यास, कुलदीप टांक लेफ्टिनेट यशवंत झा, गोपाल जीनगर , प्रकाश चपलोत , प्रहलाद तेेेली, प्रभात जाँगिड , अरविंद हिरण, पवन जैन व प्रेस जगत के साथ पुलिस के जवानों सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, समापन पर प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!