7 दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव का शुभारम्भ

बीकानेर । संत कंवरराम मंदिर ट्रस्ट धोबीतलाई के तत्वावधान में सिंधी सेंट्रल पंचायत बीकानेर, भारतीय सिन्धु सभा महानगर और समाज की संस्थाओं के द्वारा 7 दिवसीय महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। सप्ताह के प्रथम चरण में आज 27.3.19 बुधवार को सुबह 10 बजे झूलेलाल की ज्योत प्रज्वलित की और चेटीचण्ड फ्लेक्स विमोचन किया गया है । कंवरराम सिंधु भवन स्थित झूलेलाल मंदिर में भजनों की गंगा बही। दुर्गा मां व झूलेलाल के जयकारों के बीच अमरलालजी की भव्य आदमकद मूर्ती का अभिषेक किया गया व पूजा-अर्चना तथा आरती की गई। भारतीय सिन्धु सभा महिला इकाई अध्यक्ष भारती ग्वालानी, मातृशक्ति सत्संग मंडली की सरला पंजाबी, कमला सदारंगानी, कांता हेमनानी, वर्षा लखानी, देवी नवानी, ज्योति नवानी, पूनम टिक्याणी, रुक्मणी नवानी, केवा वलीरमानी, विद्या, जया हेमनानी, कलावंती वलीरमानी ने सिंधी भजन-कीर्तन से समा बांध दिया । आर सी टेवानी, कमलेश सत्यानी, हासानंद मंगवानी, मानसिंह मामनानी, किशन सदारंगानी, तेजप्रकाश वलीरमानी, टीकम पारवानी, सुरेश केशवानी, मनीष भगत सहित झूलेलाल मन्दिर, धोबी तलाई, झूलेलाल मन्दिर रथखाना, पवनपुरी, एवं सिन्धी सेंट्रल पंचायत के प्रतिनिधियों ने झूलेलाल मन्दिर धोबी तलाई में मौजूद लोगों को चेटीचंड महोत्सव आयोजन की सांस्कृतिक, सामाजिक व धार्मिक महत्ता बताई तथा परम्परा निर्वहन में अग्रणीय बनने का आह्वान किया । सभी सिन्धी भाई बंधु, मातृशक्ति की मौजूदगी में हुए आयोजन में भजनों की प्रस्तुतियां दी गई । सप्ताह के तहत शुक्रवार को सुबह 9 बजे परदेसियों की बगेची में दीपमाला सजाई जाएगी ।

-✍️ मोहन थानवी ( सांस्कृतिक साहित्यिक मंत्री भा सिंधु सभा महानगर बीकानेर )
9460001255

error: Content is protected !!