पानी का संकट अभी से गहराया

जनकपुर, रामपुर टोंडिया, माधोपुर सहरिया बस्ती में नही है पीने का पानी
फ़िरोज़ खान
बारां 27 मार्च । किशनगंज ब्लॉक कि ग्राम पंचायत रामपुर टोंडिया के गांव जनकपुर में पानी का संकट गहराया मा बाड़ी के बच्चे परेशान हो रहे है । इस गांव में 120 परिवार निवास करते है । माँ बाड़ी स्कूल के सामने लगी ट्यूबवेल में पानी नही होने के कारण बच्चे इधर उधर से पीने का पानी लाने को मजबूर है । इसी ट्यूबवेल के पास पानी के टंकी बनी हुई है जो पानी के अभाव में बेकार पड़ी हुई है । गांव वालो ने बताया कि गांव में अभी से पीने का पानी नहीं मिल रहा है तो भीषण गर्मी में लोगो का क्या हाल होगा । अभी लोग निजी ट्यूबवेल से पानी भरकर लाते है । ग्राम वासी पन्नालाल सहरिया ने बताया कि रोड पर लगी एक ही ट्यूबवेल चालू है यह बीच बीच मे पानी छोड़ देती है । इस कारण गांव के लोगो पानी की बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है । उन्होंने बताया कि पीने के पानी के लिए गर्मी में कोई व्यवस्था नही रहती है । इस कारण 4 माह लोगो को परेशानी उठानी पड़ती है । कई बार ग्राम पंचायत को भी अवगत करा दिया गया मगर स्थायी समाधान नही हुआ । ग्राम वासी इधर उधर से काम चला रहे है । उन्होंने बताया कि मजदूरी करे या पीने के पानी का जुगाड़ करें । या तो सुबह जल्दी उठकर या शाम को मजदूरी से लौटने के बाद पीने का पानी इधर उधर से भरकर लाते है ।और अपना काम चला रहे है । गत वर्ष भी जलदाय विभाग द्वारा एक व्यक्ति की ट्यूबवेल को अधिग्रहण करवाकर पीने के पानी की व्यवस्था की गयी थी । इसी तरह माधोपुर सहरिया सहरिया बस्ती के 350 परिवरों के लिए पीने के पानी की कोई व्यवस्था नही हैं । राजकुमार मोतीराम, सीता, सुनील, नीरज, मंगल, राजमल ने बताया कि सहरिया बस्ती के लोग गांव से बहार बैरवा बस्ती में जाकर पीने का पानी लाते है । बस्ती में लगे सभी मोटरें व हैंडपंप खराब पड़े हुए है । इस कारण अन्य जगहों पर जाकर पानी लाना पड़ता है । इसी तरह रामपुर टोंडिया सहरिया बस्ती में पानी की कोई व्यवस्था नही होने के कारण गांव से दूर निजी ट्यूबवेल पर जाकर पीने का पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे है । सहरिया समुदाय के लोगो ने बताया कि अन्य बस्तियों में सब जगह पानी की व्यवस्था है । मगर हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है । ग्राम पंचायत भी हमारी बस्तियों में लगने वाली ट्यूबवेल व हैंडपंप को अन्य समुदाय की बस्तियों में लगा देती है । उन्होंने बताया एक ही गांव में रहने के बाद भी अलग अलग व्यवहार किया जाता है । इन गांवों की सहरिया बस्तियों में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है । विकास अधिकारी दिवाकर मीणा ने बताया कि पंचायत सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दे दिए है की इन गांवों में पीने के पानी की व्यवस्था तुरन्त करें । जहाँ जहाँ हैंडपंप व मोटरें खराब है उनको ठीक करवाकर लोगो को पेयजल उपलब्ध करवाया जावे ।

error: Content is protected !!