बीकानेर में सिंधी समाज ने रचा इतिहास

एकता दिवस चेटीचंड महोत्सव सम्मान समारोह 6 अप्रैल को
बीकानेर 4 अपं्रैल 2019 । सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वावधान में सिंधी समाज की तमाम संस्थाओं की सहभागिता से तीन दशक से अधिक समय से किए जा रहे एकता के प्रयासों को अमलीजामा पहनाकर इस बार इतिहास रचते हुए सामूहिक रूप से चेटीचंड / सिंधी दिवस महोत्सव को एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में पंचायत के बैनर तले छह अप्रैल को चेटीचंड महोत्सव के मुख्य आयोजन रथखाना, धोबीतलाई और पवनपुरी में होंगे। रथखाना व पवनपुरी में अमरलाल मंदिर ट्रस्ट के द्वारा व धोबीतलाई में संत कंवरराम सिंधी समाज ट्रस्ट के द्वारा झूलेलाल जी का अभिषेक, सत्संग के आयोजन होंगे। वरिष्ठजन दीपचंद सदारंगानी, मन्नूमल सदारंगानी के सान्निध्य में हुई मीटिंग में सामूहिक चेटीचंड महोत्सव के आयोजनों के लिए दायित्व तय किए गए। चेटीचंड मेला का मुख्य आकर्षण चेटीचंड के दिन रथखाना में सिंधी सेंट्रल पंचायत द्वारा समाज की छह शख्सियतों डा गुलाब खत्री, डा पवन मोरवानी, तेजप्रकाश वलीरमानी, दीपक आहूजा, डा तमन्ना तलरेजा, प्रिया लालवानी का सम्मान समारोह, अमरलाल मंदिर ट्रस्ट द्वारा सांस्कृतिक संध्या और धोबीतलाई से संत कंवरराम मंदिर ट्रस्ट द्वारा 21 सजीव झांकियों के साथ मुख्य बाजारों में निकाली जाने वाली झूलेलाल जी की शोभायात्रा होगी। इस दिन झूलेलाल जी के सभी मंदिरों में सुबह से ही पूजा-सत्संग, कीर्तन के आयोजन शाम तक होते रहेंगे। पंचायत के अध्यक्ष कमलेश सत्यानी, पदाधिकारी श्याम आहूजा, हासानंद, हीरालाल रीझवानी, विजय ऐलानी ने संयुक्त रूप से बताया कि चेटीचंड महोत्सव के सफल संचालन के लिए 14 सदस्यीय मेला कमेटी का गठन किया गया जिसमें दीपचंद सदारंगानी, मन्नूमल सदारंगानी,किशन सदारंगानी, तेजप्रकाश वलीरमानी, राजेश वलीरमानी, हीरालाल बागवानी, राजकुमार हरवानी, रमेश सदारंगानी, मोहन सदारंगानी, खेमचंद सदारंगानी, लालचंद वलीरमानी, तोलाराम ग्वालानी, प्रेम टिक्याणी शामिल किए गए। इससे पूर्व संत कंवरराम सिंधी समाज ट्रस्ट के बैनर तले तमाम संस्थाओं के सहयोग से चेटीचंड महोत्सव सप्ताह मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाज के गणमान्यों ने भागीदारी निभाई। ट्रस्ट के किशन सदारंगानी व तेजप्रकाश वलीरमानी ने बताया कि जिला – पुलिस प्रशासन को भी शोभायात्रा में शांति व्यवस्था में सहयोग के लिए पत्र सौंपा गया है।
एकता के रंग
पंचायत के प्रमुख सलाहकार श्याम आहूजा ने बताया कि सिंधी समाज के बीकानेर में विस्तार लेने के साथ साथ ही धोबीतलाई और रथखाना में चेटीचंड महोत्सव मनाया जाने लगा। इस कड़ी में बीते कुछ वर्षों से पवनपुरी में भी अमरलाल जी का मंदिर बनाया गया तथा वहां भी महोत्सव मनाया जाने लगा। जबकि समाज के बुजुर्गों सहित युवाओं और महिलाओं की भी बीते तीन दशक से यह प्रयास रहे कि महोत्सव को सामूहिक रूप से मनाया जाए। सिंधी सेंट्रल पंचायत बीकानेर की ओर से इस बार समाज की इसी मंशा को पूरा करने के लिए सार्थक कदम उठाए गए जिन्हें युवाओं, महिलाओं सहित समाज की तमाम संस्थाओं ने सफलता की मंजिल तक पहुंचाया है। पंचायत ने इस एकता प्रदर्शन के लिए सभी का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया है।

error: Content is protected !!