आपका ध्यान रखना मेरी ज़िम्मेदारी, अभी आपको ध्यान रखना- मानवेन्द्र सिंह

बाडमेर लोकसभा क्षेत्र बाडमेर के कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में रामसर ब्लॉक कांग्रेस कमिटी द्वारा क्षेत्रीय विधायक अमीन खान ,की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रामसर मुख्यालय पर किया गया।।सम्मेलन में ककार्यकर्ताओ का हुजूम उमड़ पड़ा। सम्मेलन में रामसर ब्लॉक अध्यक्ष,शिव ब्लॉक अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष फतेह मोहम्मद,मौलवी अब्दुल करीम,रोशन खान खलीफा,सवाई सिंह राठौड़,भोम सिंह राठौड़,जोगेंद्र सिंह पूर्व उप प्रधान,मोतीलाल मालू,गडरा प्रधान तेजाराम ,रामसर प्रधान,हसन खान,रोशन खान,तेजदान देथा,सफी खांन सम्मा,बच्चू खान,गनपत सिंह ताणु सहित कई नेता मौजूद थे।।सम्मेलन को संबोधित करते हुए कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने चार माह के कार्यकाल में जनहित के कई कार्य आरंभ किये है।।क्षेत्र में अकाल से निपटने के लिए पशु शिविरों के लिए प्रस्ताव मांगे जा रहे है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं से भली भांति परिचित हूं।अमीन खान साब के साथ मिल कर इसका स्थायी समाधान करेंगे।।उन्होंने कहा कि मुझे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी।।अभी आपको अपनी जिम्मेदारी निभानी है।।आप ध्यान रखे। यह चुनाव देश के लिए महत्वपूर्ण है।।उन्होंने कहा कि देश मे माहौल खराब किया जा रहा है।।भाजपा संस्कारो की बात करती है। उन्होंने कहा कि जब आप बुजुर्गों का मान सम्मान नही करते तो आपके संस्कार दिखावा है।।उन्होंने मोदी सरकार पर झूठ पे झूठ बोलकर सत्ता प्राप्त करने पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि हम सरहद पर बैठे है ।हमे भाजपा से राष्ट्रभक्ति और देश प्रेम का सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नही।।जब तक हम है हमारी सरहद और देश सुरक्षित है। शिव विधायक अमीन खान ने कहा कि वक़्त आ गया है जब हम एक ईमानदार और सही व्यक्ति को चुनकर संसद में भेजे।उन्होंने कहा कि आज की मीटिंग बता रही है कि मानवेन्द्र सिंह राजस्थान में सबसे बड़ी जीत लेकर संसद पहुंचेंगे।उन्होंने कहा कि हमे एकजुट रहकर अधिक से अधिक पोलिंग करवानी है।।छतीस कौम आज एक है।।यहां मानवेन्द्र की लहर है।।उन्होंने कहा कि सोमवार को नामांकन रैली में अधिक से अधिक बाडमेर पहुंच कांग्रेस के हाथ मजबूत करें।।सम्मेलन को मौलाना अब्दुल करीम ,तेजदान देथा, हसन खान,जोगेंद्र सिंह रामसर,सफी खान तामलियार, सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।।

error: Content is protected !!