भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी के समर्थन में सम्मेलन

भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी के समर्थन में अनुसूचित जाति व जनजाति का जिला सम्मेलन उत्तरलाई रोड पर आयोजित किया जायेगा यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति अभियान कमेटी के लोकसभा संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में अनुसूचित जाति व जनजाति मोर्चा की तरफ से एससी एसटी का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया है इस सम्मेलन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता उदाराम मेघवाल तथा भाजपा बाड़मेर लोकसभा के संयोजक आदुराम मेघवाल एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट पदमाराम मेघवाल बाड़मेर नगर मंडल अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया मोर्चा के महामंत्री दशरथ गर्ग तथा बाड़मेर जिले के सभी मोर्चों के प्रभारी तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के गणमान्य नागरिक इस सम्मेलन में भाग लेंगे अनुसूचित जाति व जनजाति के सभी लोगों को जनसंपर्क करने के लिए शिव विधानसभा के लिए पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने खड़ीन रामसर भाचभर गागरिया गडरारोड तथा उंडू में कार्यकर्ताओं से संपर्क किया है तथा लक्ष्मण बडेरा ने शिव पंचायत समिति के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं महाबार मीठढ़ा खुडासा बक्से का तला उन्डखा पुनडो की बस्ती रानी गांव आटी मारुडी जसाई दरुडा के साथ सेड़वा के मुकनाराम भील सैयद के तला रायधनजी सेवानिवृत्त शिक्षक नेता बखता राम वाघेला भलगांव के पूर्व सरपंच देशना राम तथा लालपुर संग्राम कोली नागजी कोली सालारिया के मदाराम कोली गोवर्धन कोली भंवरा कोली तालसर के संग्राम मेघवाल व जुमाराम भील गौड़ा के पूर्व सरपंच ताराराम भील को जिम्मेदारी दी गई है चौहटन की जिम्मेदारी पूर्व विधायक तरुण राय कागा ने बागडोर संभाली है कथा लोकसभा संयोजक आदुराम मेघवाल ने भी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर sc-st जिला सम्मेलन को सफल बनाने का आव्हान किया है एससी मोर्चा के अध्यक्ष पदमाराम मेघवाल ने जिले के सभी कार्यकर्ताओं को संपर्क कर सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया है आटी के सरपंच रणजीत जयपाल व जुनपतरासर के सरपंच प्रेम कुमार भील गेहू के युवा नेता मेवाराम व बन्धडा के पूर्व सरपंच मगाराम भील महाबार के सरपंच भूरा राम भील बाड़मेर शहर मंडल एससी मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश जाटोल ने शहर में संपर्क कर अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को जिला सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया है घर घर संपर्क किया है और इस जनसंपर्क में अनुसूचित जाति और जनजाति के मतदाताओं का भारतीय जनता पार्टी के प्रति भारी उत्साह देखा गया लक्ष्मण बडेरा ने बताया की जसदेर धाम से आगे उत्तरलाई रोड पर एससी एसटी के जिला सम्मेलन में सभी लोग उत्साह के साथ में भाग लेंगे और संपूर्ण बाड़मेर जिले के एससी एसटी के मंडल अध्यक्ष कार्यकारिणी के सभी सदस्य जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य सभी माननीय जनप्रतिनिधि सभी जिला परिषद के सदस्य पंचायत समिति के सदस्य नगर निगम के सदस्य नगर परिषद के सदस्य तथा समाजों के प्रमुख लोग भाग लेंगे

error: Content is protected !!