जयपुर। इंडियन ट्राइलब्लज़ेर ने अपने आगामी राष्ट्रीय स्तर के शो को देखते हुए राज्य निदेशक नियुक्त करने आरम्भ कर दिए।
शो के लिए उक्त निदेशक अपने अपने राज्य में नॉमिनेशन पर कार्य करते हुए ऑडिसन करेंगे।
अंतरास्ट्रीय निदेशक सिंगापुर की रश्मि राजदान, कर्नाटक में बैगलोर की नीलम तिवारी जो की ओरेकल कंपनी से है, गुजरात में सूरत की प्रिया मिश्रा हस्तरेखा विशेषज्ञ, जबकी पंजाब के लिए चंडीगढ की अनुराधा सिंह जोकि समाज सेविका है को संस्था के निदेशक डॉ. नीरज माथुर ने नियुक्त किया ।
संस्था के नवीन कुमार ने बतया की अन्य राज्य में भी निदेशक नियुक्ति पर कार्य आरम्भ है जहाँ की जल्द ही नियुक्ति की जायेगी।
संस्था ने अपनी वेबसाइट के माध्य्म से आवेदन लेने आरम्भ कर दिए है
