खिलौना बैंक के शुभारंभ पर प्रधानाचार्य श्रीमान नेमीचंद जी( GSS SCHOOL bogla ) प्रधानाध्यापक- श्री गणेश लाल लौहार ,अध्यापिका-श्रीमती लीला शर्मा ,सेवानिवृत्त सैनिक श्री किशन लाल जी (कार्यक्रम-अध्यक्ष) ,विद्यालय युवा उन्नयन समिति-आनंदपुर के सदस्य उपस्थित रहे। सब ने बच्चों के चेहरों पर खुशी, रौनक देख कर माननीय महेन्द्र जी मेहता का विद्यालय परिवार आनन्दपुर की ओर से सह्रदय आभार व्यक्त किया । इस कार्य मे अहम भूमिका निभाने के लिए श्री अंशुल जैन बिजौलिया का भी तहदिल से विद्यालय परिवार एवं समस्त ग्रामीणों द्वारा आभार व्यक्त किया गया। एवं स्थानीय युवा पीढ़ी को ऐसे कार्य करने के लिए प्रेरणा मिली।
