पीएम मोदी 3 मई को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में जनसभा को सम्बोधित करेंगे

बीकानेर 24 अप्रैल 2019। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के सभी 8 विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं को सीधे-सम्मुख संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 मई को बीकानेर पहुंच रहे हैं। वे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में प्रस्तावित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभा में पीएम को सुनने के लिए एक लाख से सवा लाख की संख्या में लोगों को पहुंचने का लक्ष्य बताया है। इस संदर्भ में जानकारी प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल ने मीडिया को दी। श्री भैरूसिंह शेखावत सभागार, भाजपा संभाग मीडिया सेन्टर में आयोजित प्रेसवार्ता में मेघवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नरेन्द्र मोदी की बीकानेर में यह पहली जनसभा होगी। इसके लिए संगठन एवं कार्यकर्ताओं में जोश है। जनसभा में सवा लाख की संख्या का लक्ष्य लेते हुए प्रत्येक बूथ स्तर पर मोदी वॉलियन्टर को जिम्मेदारी दी गई है। लोग सहूलियत से पीएम को सुन सकें इसके लिए डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में तो व्यवस्थाएं की ही गई हैं, शहर के 10 प्रमुख स्थानों पर एलईडी वॉल पर मोदी की जनसभा का लाइव प्रसारण भी करने के इंतजाम किए जा रहे हैं। स्टेडियम में महिलाओं, पूर्व सैनिकों एवं दिव्यांगों के लिए अलग-अलग ब्लॉक बना कर प्रवेश व बैठने की विशेष व्यवस्था रहेगी। साथ ही पहली बार मतदान करने वालों के लिए वरीयता से प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि वो नरेन्द्र मोदी को सुनें और देश के नव निर्माण में जुड़ सकें। लोकसभा संयोजक नन्दकिशोर सोलंकी ने बताया कि देशभर में मोदीजी की लहर चल रही है एवं नव मतदाताओं में मोदी के नाम का भी उत्साह देखते हुए बनता है और इससे लोकसभा चुनाव के परिणाम अनुकूल होने की संभावना बलवती है। जनसभा में प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी भी रहेंगे। प्रेसवार्ता में मेघवाल के साथ शहर भाजपा अध्यक्ष सत्य प्रकाश आचार्य, लोकसभा संयोजक नन्दकिशोर सोलंकी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामगोपाल सुथार, महापौर नारायण चौपड़ा, मण्डल अध्यक्ष अरुण जैन, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह राजपुरोहित, भाजपा मीडिया सेल के देवीलाल मेघवाल, मुकेश आचार्य, नृसिंह सेवग सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!