खेराई सहरिया बस्ती में पेयजल संकट

फ़िरोज़ खान
बारां 26 मई । गणेशपुरा पंचायत के गांव खेराई की सहरिया बस्ती में पानी का संकट होने के कारण इनको पीने का पानी इधर उधर से लाना पड़ रहा है । परसादीलाल सहरिया, लालाराम सहरिया, रामकन्या, पुष्पा बाई ने बताया कि सहरिया बस्ती में पीने के पानी के लिए ना ही हैंडपंप है और ना ही ट्यूबवेल लगी हुई है । एक ट्यूबवेल उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने लगी हुई है । उसकी भी मोटर खराब थी । जिसको गांव वालों ने निकालकर ठीक करवाया है । उसके बाद यह मोटर रविवार को चालू हुई है । इसकी शिकायत पूर्व में भी ग्राम पंचायत सरपंच को की जा चुकी थी मगर इसको ठीक नही करवाया गया । उसके बाद परेसान होकर सहरिया समुदाय के लोगो ने इसको अपने खर्चे से ठीक करवाकर चालू किया है । सहरिया समुदाय के लोगो ने बताया कि गांव में हनुमान मंदिर के पास एक सरकारी ट्यूबवेल लगी हुई है । जिस पर सहरिया समुदाय को पानी नही भरने दिया जाता है । उनका कहना है कि अगर उप स्वास्थ्य केंद्र व हनुमान जी के मंदिर वाली दोनों ट्यूबवेल से पानी मिलता रहे तो हमे कोई दिक्कत ही नही आएगी । साथ ही उन्होंने मांग की है कि जो ट्यूबवेल हनुमान मंदिर के पास लगी हुई उससे भी सहरिया समुदाय को पानी भरने दिया जाए ।

error: Content is protected !!