सामाजिक संगठनों के सहयोग से शिविरों का होता आयोजन-तीर्थाणी

चतुर्थ सिन्धी बाल संस्कार शिविर का लीलेश्वर महादेव मन्दिर में हुआ शुभारंभ

अजमेर 26 मईं 2019। ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यार्थियों के लिये मातृ भाषा के लिये आयोजित होने वाले सिन्धी बाल संस्कार शिविरों का आयोजन सामाजिक संगठनों के सहयोग से सम्भव हो रहा है। ऐसे विचारभारतीय सिन्धु सभा की ओर से आयोजित लीलेश्वर महादेव मन्दिर, धोला भाटा में अजमेर के चतुर्थ सिन्धी बाल संस्कार शिविर के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने प्रकट किये।
शिविर प्रभारी नन्दकुमार धनवाणी ने बताया कि बच्चों को गीत संगीत, छेज्, भगत व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता सहित में किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ प्रदेश मंत्री युवा मनीष ग्वालाणी, अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी, सांस्कृतिक सचिव घनश्याम भगत, कोषाध्यक्ष कमलेश शर्मा किशोर वासवाणी द्वारा ईष्टदेव झूलेलाल, मां सरस्वती व सिन्ध के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। स्वागत भाषण प्रकाश मंगनाणी व आभार अशोक चिबराणी ने दिया।
प्रकाश मंगनाणी ने बताया कि विद्यालय की शिक्षिकाये कौशल्या कुंदनाणी, शिक्षण कार्य, संगीत व नाटक विधा घनश्याम ठारवाणी भगत व मुस्कान कोटवाणी द्वारा करवाया जायेगा। खेलकूद, गुलशन मंघाणी, अनिल आसनाणी व योग शिक्षा मोहनलाल द्वारा करवाई जायेगी।

(रमेश वलीरामाणी)
प्रचार मंत्री,
मो. 9413691477

error: Content is protected !!