सिन्धी अकादमी द्वारा मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन

जयपुर, 29 मई (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित कार्यालय ’’अकादमी संकुल’’ में 29 मई, 2019 को मासिक साहित्यिक (अदबी) गोष्ठी का आयोजन किया गया।
अकादमी प्रशासक एवं जयपुर संभागीय आयुक्त के0सी0वर्मा ने बताया कि गोष्ठी की अध्यक्षता अजमेर के वरिष्ठ साहित्यकार रमेश नारवानी ’नींगर’ ने की। गोष्ठी में कन्हैया अगनानी ने कविता ’’अजु जो इन्सानु’’, डा0खेमचंद गोकलानी ’खीमन’ ने गज़ल ’’ऐलाननामो’’, डा.हरि जे.मंगलानी ने गज़ल ’’हिक शाम’’, टी0आर0शर्मा ने कविता ’’अगिते विख वधाए न सघूं’’, जोधपुर की श्रीमती लीला कृपलानी ने कविता ’’नये भारत जी नई प्रभात’’, गोबिन्दराम माया ने आलेख ’’अनंत चोडसि अन्तर्ध्यानु डींहु भगवान श्री झूलेलाल’’, रमेश रंगानी ने लेख ’’अजु जे माहौल में सिन्धी कौम ऐं भाषा जो आइन्दो’’, हेमन दास ने कविता ’’सिन्धियत जी सु´ाणप’’, लक्ष्मण पुरसवानी ने कविता ’’रिश्ता निभाइण घुरिजे’’, भीलवाड़ा के डा0एस0के0लोहानी ’’दर्दन जो असर’’ माला कैलाश ने कहाणी ’’फैसिलो’’ एवं रिन्ने मीराजा ने कविता ’’तजूरबो’’ प्रस्तुत की।
अकादमी सचिव ईश्वर मोरवानी ने बताया कि रोमा चांदवानी ’’आशा’’ ने कविता ’’उम्मीद’’, चन्द्रकांता पारवानी ने कविता ’’मिलन्दासी वरी कदहि’’, गोपाल ने कविता ’’मौत जिन्दगीअ खां सुठी आहे’’, पार्वती भागवानी ने कविता ’’माउ जी याद’’, गायत्री ने कविता ’’जिन्दगीअ जो मतलब’’, लता भारद्वाज ने कविता ’’कुदरत’’, हेमा मलानी ने कविता ’’उन्हारे जा बिपहर’, दयाल ईसरानी ने कविता ’’उहो सिन्धी किथे आ’’, श्याम गोवरानी ने लघु कथा ’’वरी हिक भ्रूण हत्या थी’’, महेश किशनानी ने कविता ’’सांई टेउंराम’’ रमेश नींगर ने कविता ’’आउं अ´ां मां नीगर आहियां’’ प्रस्तुत की।
गोष्ठी के अन्त में अजमेर के पूर्व विधायक, अकादमी के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री नवलराय बच्चाणी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

(ईश्वर मोरवानी)
सचिव

error: Content is protected !!