रोटरी मरूधरा बना रही है जिला अस्पताल को आदर्श स्वच्छ व सुविधा केन्द्र

बीकानेर, 12 जून। रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा एसडीएम जिला अस्पताल के नवीनीकृत व सुसज्जित रोटरी शिशु वार्ड व नवजात से लेकर 18 वर्ष तक के विकृत बच्चों के विभिन्न बीमारियों के इलाज हेतु नवनिर्मित आरबीएसके, डीईआईसी सेन्टर का लोकार्पण काबिना मंत्री डाॅ बीडी कल्ला, अस्पताल अधीक्षक डाॅ बी एल हटीला, क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष, सचिव राजेश बावेजा, दानदाता ओम प्रकाश भादू, भारमल विश्नोई, पीबीएम मेडिकल काॅलेज प्रिंसिपल एच एस कुमार, जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक विकास हर्ष ने किया। इस अवसर पर मंत्री डाॅ बी डी कल्ला ने कहा कि रोटरी ने विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से अस्पताल की छवि बदल दी है और यह अस्पताल अब स्वच्छता और सुन्दरता के रूप मे आदर्श स्वास्थ्य मंदिर हो गया है।
अस्पताल अधीक्षक डाॅ बीएल हटीला ने कहा मंत्री डाॅ कल्ला व जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम की अनुशंसा पर एक करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यो का होना सुनिश्चित कर दिया है जो आमजन की सुविधाओं बड़ा इजाफा करेगी।
क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष व सचिव राजेश बावेजा ने साल भर के सेवा कार्या पर प्रकाश डाला। क्लब के वरिष्ठ रोटेरियन आनन्द आचार्य व मनोज गुप्ता ने रोटरी क्लब के द्वारा अस्पताल परिसर मे ब्लड बैंक की स्थापना करने का प्रस्ताव रखा। समारोह में बड़ी संख्या मे गणमान्य लोगो ने शिरकत की।

error: Content is protected !!