सीसवाली से तिसाया तक सड़क उखड़ी वाहन चालको परेशानी

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 15 जून । सीसवाली से तिसाया गांव तक 4 किलोमीटर की सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है । सड़क मार्ग पर जगह जगह गड्ढे हो रहे है । इन गड्डों में मोटरसाइकिल सवार आये दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है । इस सड़क मार्ग पर निकलना मुश्किल हो गया है । बारिश का मौसम नजदीक है । बारिश में लोगो का निकलना मुश्किल हो जाएगा । बुधवार को हुई बारिश में सड़क मार्ग के गड्ढे पानी से भर गए । पानी भरा रहने से यह गड्ढे नजर भी नही आते है और मोटरसाइकिल सवार धड़ाम से इस गड्ढे में कूद जाता है । ज्यादा बारिश होने पर वाहन चालको को यह गड्ढे नजर भी नही आएंगे और कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है । पंचायत समिति डायरेक्टर मौसमी मीणा ने बताया कि कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है उसके बाद भी इस 4 किलोमीटर सड़क मार्ग को ठीक नही किया गया । तिसाया गांव के सभी लोगो का दिनभर सीसवाली में आना जाना रहता है । छोटे से काम के लिए भी सीसवाली आना पड़ता है । मगर खराब सड़क मार्ग के मार्ग के कारण लोगो को आने के लिए सोचना पड़ रहा है । डायरेक्टर ने बताया कि कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग, मंत्री, सांसद को अवगत कराने के बाद भी अनदेखी के चलते पुनः निर्माण की बात दूर इस सड़क मार्ग की मरम्मत तक नही की गयी । इस कारण यह सड़क मार्ग पूरी तरह से खत्म हो चुका है । इस सड़क मार्ग पर बाईक से सिलिप होकर कई महिलाए चौटिल हो चुकी है । वही गांव वालों ने बताया कि जब से रोड बना है तब से आज तक मरम्मत तक नही की गई इस कारण यह हालत हो गयी । कई बार शिकायत की गई मगर सुनवाई नही हुई । अब यह सड़क मार्ग खाली नाम का ही रोड है । अब इस सड़क मार्ग पर डामर नजर नही आता है । यह कच्ची सडक बनकर रह गयी । पिछली सरकार में मंत्री रहते हुए सड़क मार्ग की दशा नही सुधरी अब एक बार फिर अंता विधानसभा क्षेत्र को कैबिनेट मंत्री रूप में प्रमोद जैन भाया मिला है । लोगो को उम्मीद है कि भाया तो इस सड़क मार्ग की सुध लेगा

error: Content is protected !!