कौषल विकास प्रषिक्षण षिविरों का समापन समारोह

षिविरों से रचनात्मक एवं बौद्धिक क्षमता का विकास – रविनन्दन भनोत
बीकानेर 15 जून । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के तत्वाधान में आयोजित मण्डल एवं जिला स्तरीय कौषल विकास प्रषिक्षण षिविरों का समापन समारोह आज दिनांक 15 जून को रामपुरिया भवन गंगाषहर में किया गया। इस अवसर पर स्काउट गाइड के राज्य सचिव रविनन्दन भनोत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल प्रधान राजेष चूरा ने की । विषिष्ट अतिथि के रूप में डां विजयषंकर आचार्य मण्डल चीफ कमिष्नर स्काउट, प्रोफेसर एल एन खत्री, सुरजाराम पुरोहित, षिव कुमार, भवानीषंकर जोषी उपस्थित रहे। मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित ने स्वागत उदवोधन प्रस्तुत किया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मानमहेन्द्र भाटी ने षिविर परिचय के तहत बताया कि 11 मई से 15 जुन तक आयोजित किये गये षिविर में राजकीय सेठ भैरूदान करनानी बालिका माध्यमिक विद्यालय गंगाषहर में 145 एवं राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय लेडी एल्गिन में 32 संभागियों ने सिलाई, मेहन्दी, ब्युटीषियन, कम्प्युटर, स्पोकन, हैण्डीक्राफट, पंेटिग विषयों में प्रषिक्षण प्राप्त किया।
राज्य सचिव रविनन्दन भनोत ने कहा कि कौषल विकास षिविरों का मुख्य उद्धेष्य युवाओं को रोजगार से जोडने का है। ग्रीष्म कालीन अवकाष का सदपयोग करने के साथ साथ बालक बालिकायें अपनी रूचि स्वरूप विषय का चयन उसमें प्रषिक्षण प्राप्त करता है जिससे उसी उसकी रचनात्मक एवं बौद्धिक क्षमता का विकास होता है।
संभागी बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। षिविर अवधि में श्रेष्ठ प्रदर्षन करने वाले संभागियों को पुरस्कृत किया गया। सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्व. शान्ति भण्डारी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर मार्ल्यापण कर पुष्पाजंली अर्पित की । इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के साथ मण्डल उपप्रधान केसरीचन्द सुथार, मांगीलाल सुथार, राजकुमारी मारू, गिरीराज खैरीवाल, बृजमोहन पुरोहित, प्रभूदयाल गहलोत, रामेष्वर लाल मारू, रमेष मोदी, घनष्याम स्वामी, भंवरलाल, पुष्पाजंली के आदि उपस्थित रहे।
प्रातः 08 बजे षिविर केन्द्र पर मेहन्दी एवं सोन्दर्य प्रसाधन के तहत केषसज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। षिविर में श्रीवल्लभ पुरोहित, ज्योति जाखडा, महजबीन, पुजा गहलोत, बी डी हर्ष, विष्णु नायक, महेन्द्र प्रजापत, महात्मा, विकास सेवग आदि ने प्रषिक्षण प्रदान किया। षिविर का संचालन सी. ओ. स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित एवं सी. ओ. गाइड ज्योतिरानी महात्मा द्वारा किया गया।

मानमहेन्द्र सिंह भाटी
सहायक राज्य संगठन आयुक्त

error: Content is protected !!