1080 तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के पद रिक्त, प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन

बीकानेर 15 जून 2019
राजस्व एवं उपनिवेशन भू प्रबंधक विभाग सहित प्रदेश में 730 नायब तहसीलदार और 350 तहसीलदारों के पद गत 5 वर्षों से रिक्त होने से किसानों के रोज मरा के कार्य प्रभावित होने के साथ साथ न्यायिक प्रकरणों में भी विलंब हो रहा है।
राजस्थान कानूनगो संघ उपनिवेशन के जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा ने शनिवार को सर्किट हाउस में जिले के प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद से मुलाकात कर ज्ञापन दिया एवं राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर वर्ष 2014-15 से 2019-20 तक कि बकाया पदोन्नति समिति की बैठकें आयोजित कर इन पदों पर पदोन्नति तत्काल करवाने की मांग की है।उन्होंने अपने पत्र में लिखा है की गत लम्बे समय से नायब तहसीलदार और तहसीलदार जो तहसील का महत्वपूर्ण प्रसाशनिक एवं निर्वाचक पंजीयन अधिकारी पद होते है।महत्वपूर्ण पद होते हुए भी इन पदों की अनदेखी की जा रही है।जिस कारण राजस्व वसूली के साथ साथ कृषको के अन्य महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे है।इसका खामियाजा राज्य सरकार को भी भुगतना पड़ रहा है।ऐसी स्थिति में निबंधक राजस्व मण्डल को बकाया पदोन्नति करवाने का आग्रह किया है।
उधर राजस्थान पटवार संघ उपशाखा कोलायत के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजस्व एवं उपनिवेशन राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी को ज्ञापन देकर वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक तीन वर्षों की पटवारी से भू-अभिलेख निरीक्षक पद पर पदोन्नति करवाने की मांग की है।
प्रतिनिधि मंडल में रिशाल सिंह ,ललित व्यास,सतपाल सिंह उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!