बीकानेर 16 जून । भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पंचमढ़ी (म0प्र) में लीडर ट्रेनर कोर्स कर राष्ट्रीय प्रशिक्षक बनने पर एम0 एस0 कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 उमाकांत गुप्त एवं शिक्षा निदेशालय के रोवर लीडर घनश्याम स्वामी का स्वागत किया गया ।
स्काउट गाइड मण्डल प्रधान राजेश चूरा मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित, डॉ0 विजयशंकर आचार्य, मान महेंद्र सिंह भाटी, सी0ओ0 जसवंत राजपुरोहित, के0सी0 सुथार, धनवंती बिश्नोई, चंचल चौधरी, अशफ़ाक़ क़ादरी ने राष्ट्रीय प्रशिक्षकों के चयन पर डॉ0 उमाकांत गुप्त एवं घनश्याम स्वामी का अभिनन्दन करते हुए इसे बीकानेर मण्डल की महत्वूर्ण उपलब्धि बताया ।
राष्ट्रीय प्रशिक्षण में देश के 14 राज्यो के 38 प्रतिनिधि चुने गए थे जिनमें राजस्थान से मात्र दो चयन होने वाले डॉ0 गुप्त तथा घनश्याम थे ।
(अशफ़ाक़ क़ादरी)
मोबाइल 9413190309