जनकपुर में मनरेगा काम बंद, श्रमिक परेशान

फ़िरोज़ खान
बारां 16 जून । किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत रामपुर टोंडिया के गांव जनकपुर के सहरिया परिवारों को रोजगार नही मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । नैनी बाईं, रुक्मणी बाईं, भीला बाई, कंचन बाई, उर्मिला, बादाम बाई, भगवती, अनिता, ब्रजमोहन, गजानंद सहरिया ने बताया कि सहरिया समुदाय के लोग करीब एक माह से बेरोजगार बैठे हुए है । इन्होंने पंचायत में आवेंदन भी कर दिए मगर उसके बाद भी इनको काम नही दिया जा रहा है । इन्होंने बताया कि गांव के लोग मनरेगा में काम मांगने जाग्रत महिला संगठन की महिला समूह के साथ ग्राम पंचायत पर गए थे मगर यह कहकर मना कर दिया कि कार्य स्वीकृत नही होने के कारण काम नही मिल सकता है । लोगो ने बताया कि हमे काम की सख्त जरूरत है । इस सम्बंध में पंचायत सहायक गजनलाल बैरवा ने बताया कि जनकपुर लगभग सभी लोगो के 80 दिन हो गए है । और बजट भी खत्म हो गया है । इस कारण मस्टररोल जारी नही कर पाए अब टोंडिया की डिमांड भेज दी है जल्दी ही मस्टररोल जारी करवाकर काम शुरू कर दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!