सरकार को नही सरोकार , आखिर कौन सुनेगा पुकार

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 16 जून । जी हाँ ,बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं आप, बारां जिले की अंता विधानसभा के 2 महत्वपूर्ण बड़े कस्बे हैं,सीसवाली व मांगरोल इन दोनों कस्बों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की वर्तमान हालत ये है कि इस मार्ग पे जाने से पहले आदमी को 10 बार सोचना पड़ता है। इस सड़क को गत भाजपा सरकार के कार्यकाल में लगभग 2 वर्ष पूर्व सी सी रोड बनाने के लिए पूरी तरह से खोद दिया गया है। सड़क पर इतने बड़े बड़े गड्ढे हैं कि इस 15 किमी के सफर में कार से भी 1 घण्टे का समय लगता है।ऐसा कोई दिन नही जाता जब कोई दुपहिया वाहन चालक इस सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त न होता हो। आये दिन ओर भी कई प्रकार की दुर्घटनाएं इस सड़क पर आम बात है। इस मार्ग पर या आस पास जो गांव है उनके निवासियों को रोजाना अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए सीसवाली या मांगरोल जाना पड़ता है। उन ग्रामीणों की हालत क्या हो रही है ये आप बखूबी समझ सकते है। नए के नए वाहन कुछ ही दिनों में जर्जर हो जाते है। सबसे ज्यादा समस्या तब आती है जब किसी बीमार को या किसी गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना हो। सड़क का काम शुरू करने के लिए पूरे मार्ग को खोदकर गत सरकार ने अपने कार्य की इतिश्री कर ली थोड़ा सा सीसी रोड भी बना दिया।लेकिन 90 प्रतिशत मार्ग भयंकर गड्डो में तब्दील कर दिया। इस बीच विधानसभा के चुनाव भी हुए और लोकसभा के चुनाव भी हुए ।लेकिन इस सड़क की हालत पर दोनों प्रमुख दलो के नेताओं या जनप्रतिनिधियों में से किसी ने भी टिप्पणी करने की भी आवश्यकता नही समझी।
बारिश का मौसम शुरू हो चुका है ,और बारिश के कारण इस मार्ग की क्या हालत होने वाली है ,आप आसानी से समझ सकते है। सबसे बड़ी आशंका तो ये है कि इस मार्ग पर कोई भी बड़ी दुर्घटना घटित होती है तो क्या वर्तमान या गत सरकार का कोई प्रतिनिधि उसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार होगा। अभी कही से भी कोई उम्मीद इस सड़क के निर्माण की दूर दूर तक नजर नही आती है। इसके बावजूद सब नेता व अधिकारी कोई भी इस सड़क मार्ग के मुद्दे को उठाना नही चाहता । सबसे महत्वपूर्ण और अचरज वाली बात तो ये है कि यहाँ से एक प्रतिनिधि तो पूर्व मुख्यमंत्री के सुपुत्र हैं, ओर दूसरे प्रतिनिधि राजस्थान के बहुत ही कद्दावर नेता एवं केबिनेट मन्त्री हैं। इसके बावजूद भी आम जनता को इस प्रकार की समस्या के लिए सिर्फ बेबस होकर निराश होना पड़ रहा है। विधानसभा क्षेत्र के लोगो ने मंत्री प्रमोद जैन भाया से इस सड़क निर्माण कार्य को पूरा करवाने की मांग की है ।
egards,

error: Content is protected !!