इन गांवो की बस्तियों को कब मिलेगी बिजली

फ़िरोज़ खान
बारां 17 जून । शाहबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत कस्बानोनेरा के गांव बलारपुर भील बस्ती व मंडी भोरा के लोग आज भी चिमनी के उजाले में जीवन यापन कर रहे है । भारत सरकार का दावा है कि प्रत्येक घर मे बिजली पहुंच गई है । मगर आज भी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बारां जिले के शाहाबाद ब्लॉक के इन दोनों गांवो में बिजली नही पहुंची है । बलारपुर भील बस्ती के लोग बीपीएल व अंत्योदय कार्ड धारी होने के बाद भी इनको बिजली नही मिल पा रही है । इसी तरह मंडी भोरा के बादु भील, लक्ष्मण भील, सूखा भील, जानू भील ने बताया कि आजादी के बाद भी हम लोगो को बिजली नसीब नही है । आज भी लालटेन व चिमनी के उजाले में रात गुजारने को मजबूर है । उन्होंने बताया कि बारिश में तो और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । हमारे बच्चो को भी पढ़ने के लिए चिमनी व लालटेन का सहारा लेना पड़ता है । वही बारिश के मौसम रात के अंधेरे में कीड़े मकोड़ो का भय बना रहता है । इन दोनों गांवो में कई बार घटना घटित हो चुकी है । उसके बाद भी इनको बिजली नसीब नही हो रही है । इन लोगो को रात का भय हमेशा सताता रहता है । वही बलारपुर के महेंद्र यादव ने बताया कि भील बस्तियों में आजतक बिजली नही लगी है । जबकि यह सभी बीपीएल परिवार के लोग है । साथ ही कुछ लोगो ने दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत रसीद कटा रखी है । उसके बाद भी इनको बिजली नही मिली है । उन्होंने इन बस्तियों में बिजली पहुंचाने की मांग की है । इस सम्बंध में सहायक अभियंता रणमतसिंह जयपुर विधुत वितरण शाहाबाद ने बताया कि मामले की जानकारी करवाकर इन बस्तियों में बिजली पहुंचाने का प्रयास किया जावेगा । हालांकि विधुत पोल खड़े करवा रखे है ।

error: Content is protected !!