जिसकी मदद की , वही बाईक ले उड़ा ……

बालदडा निवासी लाल मोहम्मद के साथ घटी घटना ,
सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ चोर

फिरोज़ खान
बारां 21 जून – बालदड़ा गांव निवासी लाल मोहम्मद को किसी राहगीर की मदद करना उस वक्त भारी पड़ गया जब वही राहगीर जिसे रास्ते में बाइक पर बैठाकर मदद की वही मौका देख कर बाइक ले उड़ा। बालदडा गांव निवासी लाल मोहम्मद पुत्र शकूर शाह ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 7 बजे वह बड़ौद गांव से अपने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल आर जे 20 ,एस ऍफ़ 9011 से इटावा जा रहा था , रास्ते में एक व्यक्ति ने हाथ देकर उसे रुकवाया तथा इटावा तक साथ लेकर चलने को कहा ,उसने उस अजनबी की मदद की और अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया । रास्ते में कोलाना गांव के पास लाल मोहम्मद ने लघुशंका के लिए गाड़ी रोकी ,वह युवक गाड़ी के पास ही खड़ा था ,जब लाल मोहम्मद लघु शंका करने गया उसी समय मौका देख कर युवक मोटरसाइकिल स्टार्ट कर ले भागा । इस दौरान लाल मोहम्मद ने उसे पुकारा , रोकना चाहा, कुछ दूरी तक भागा भी , लेकिन युवक बाइक लेकर फरार हो गया । लाल मोहम्मद ने मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट इटावा पुलिस थाने में दर्ज कराई हे ।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर
लाल मोहम्मद जब अजनबी युवक को मोटर साईकिल पर बैठाकर इटावा की ओर जा रहा था तो बडोद के पास पुलिया के नजदीक बने टोल नाके से गुजरा, इस दौरान टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक की पुलिस तलाश कर रही है ।

error: Content is protected !!