हिम्मतगढ़ टापरा में दो टयूबवेल खराब, पानी का संकट

फ़िरोज़ खान
बारां 23 जून । नाहरगढ ग्राम पंचायत की हिम्मतगढ़ टापरा सहरिया बस्ती में 4 ट्यूबवेल लगी हुई है । जिसमें से दो चालू है । इस कारण बस्ती के लोगो को पीने के पानी का संकट का सामना करना पड़ रहा है । जानकी बाई, बादाम बाई, रेवड़ी बाई, जमना बाई, पाना बाई, भागवती बाई, सीमा बाई, काली बाई, सीता बाई, शीला बाई, बुद्धि बाई, रुक्मणी बाई, फूलवती बाई, पिंकी बाई, गंगा बाई, सरिता बाई, जसोदा बाई, कौशल्या बाई, सुनीता बाई, नुकली बाई, दुलारी बाई, भूरी बाई, क्रांति बाई, कृष्णा बाई ने बताया कि इस बस्ती में अधिकतर परिवार सहरिया समुदाय के निवास करते है । हर वर्ष गर्मी के मौसम में यहाँ के लोगो को पीने की पानी की समस्या रहती है । मगर आजतक स्थाई समाधान नही हुआ है । कई बार ग्राम पंचायत व जाग्रत महिला संगठन को भी अवगत कराया गया मगर हमारी कोई सुनवाई नही होती है । कहने को तो यहाँ 4 ट्यूबवेल लगी हुई है । मगर दो ही चालू है । बस्ती बड़ी होने के कारण इन दोनों टयूबवेल से पूर्ति नही हो पाती है । यह सब अलग अलग मोहल्ले में लगी हुई है । उन्होंने खराब पड़ी टयूबवेल को ठीक करवाकर पानी की व्यवस्था करवाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!