भारतीय जैन मिलन अजमेर ने आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज के सानिध्य में मनाया स्थापना दिवस

आज दिनांक 02 मई 2024 – भारतीय जैन मिलन अजमेर ने मनाया स्थापना दिवस भारतीय जैन मिलन संस्था के 67 वर्ष पूर्ण होने पर आज स्थापना दिवस आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज सत्संग के सानिध्य में मनाया गया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर प्रकाश जैन ने बताया भारतीय जैन विलन एक जैन समाज की अंतरराष्ट्रीय संस्था है जिसमें सभी वर्गों के जैन श्वेतांबर हो या दिगंबर जयसवाल हो या पालीवाल अग्रवाल हो या खंडेलवाल सभी जो भी भगवान महावीर के अनुयाई है वह उसके सदस्य हो सकते हैं भारतवर्ष में लगभग संपूर्ण भारतवर्ष में लगभग 1400 शाखाएं सामाजिक आध्यात्मिक कार्यों में संलग्न है स्थापना दिवस पूरे भारतवर्ष में सभी संस्थाओं के द्वारा अनेक को प्रकार के सेवा कार्य व आध्यात्मिक कार्यों के द्वारा मनाई जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज भारतीय जैन मिलन अजमेर के सभी सदस्यों ने वात्सल्य मूर्ति आचार्य 108 श्री सुनील सागर जी महाराज से संघ का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया आचार्य श्री जी ने इस अवसर पर कहा भारतीय जैन मिलन जैसी संस्थाओं के द्वारा समाज में एकता नजर आती है इसका उदाहरण वर्ष 2015 में संथारा के कार्यक्रम को लेकर पूरे भारतवर्ष में लाखों की संख्या में जैन समुदाय एक एक साथ इकट्ठा होकर समाज की एकजुट का परिचय दिया अभी हाल में ही कुमार नंदी जी महाराज की क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी गई उसे समय भी संपूर्ण भारत का जैन समाज एक साथ होकर सड़क पर उतर गया था वर्तमान समय की आवश्यकता है समाज एक साथ रहे आचार्य महाराज जी ने संस्था के प्रतीक सदस्य को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जैन धर्म की मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक सेवा की कार्यक्रम प्रतिपादित करने चाहिए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर प्रकाश जैन, स्थानीय इकाई के अध्यक्ष वीर संपत्ति गोमट वीर, मदनलाल बाफना, वीर जीवराज, पीर पारसमल, हिंगड़ वीर, अजय जैन, गौतम नहर, प्रवीण जैन, महिला इकाई की अध्यक्ष श्रियतना जैन, सचिव अलकेश जैन, वीरांगना सुनीता जैन, कुसुम जैन, शाहिद अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में जैन ध्वज के साथ मिलन भावनाओं को प्रार्थना के साथ संपन्न किया।
भवदीय
(प्रकाष जैन)
मो. 9829332777

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!