पाकलखेड़ा विद्यालय का भवन जीर्ण शीर्ण

बहार से रंग रोगन अंदर से कमरों की हालत जर्जर
फ़िरोज़ खान
सीसवाली 28 जून । शाहपुरा ग्राम पंचायत के गांव पाकलखेड़ा का सरकारी स्कूल जीर्ण शीर्ण होने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है । इस कारण अभिभावकों को चिंता सताती रहती है । प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा पर किसी का ध्यान नहीं है । रामसा हो या समसा सब माध्यमिक शिक्षा के लिए मंगलमय है । अमंगल तो प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय का हो रहा है । क्योंकि इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। मांगरोल उपखंड क्षेत्र राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाकलखेडा बाहर से शानदार, पेड पौधे, हरियाली व स्वच्छ विद्यालय है । प्रधानाध्यापक व स्टाफ के प्रयास से नामांकन ठहराव व शिक्षा में गुणवत्ता में सुधार हुआ है। पर जब जाकर देखा तो विद्यालय के अंदर कमरों की हालत बहुत खराब थी । फर्श व प्लास्टर खराब था । छत के सरिये बाहर निकल कर जंग खा चुके हैं । कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रधानाध्यापक महावीर मीणा से इस विषय में बात की तो उन्होंने बताया कि समसा बारां, पं.समिति अंता, ग्राम पंचायत में मरम्मत हेतु एसएमसी का प्रस्ताव दे रखा है । मगर अभी तक कुछ नहीं हुआ है। विद्यालय में 151 बच्चो का नामंकन है । 7 अध्यापकों का स्टाफ कार्यरत है । बारिश के मौसम में जीर्ण-शीर्ण हालत को देखते हुए बालकों को कमरे में नहीं बिठाया जा सकता है । उसके बाद भी बच्चों को इन कमरों में ही बैठना पड़ेगा । विद्यालय में 6 कमरे है । जिसमे से 3 कमरें तो पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण हो चुके है । इस विद्यालय की आजतक मरम्मत नही हुई है । बहार से देखने पर तो विद्यालय बहुत सुंदर लगता है मगर जब अंदर जाकर देखते है तो कमरों में बैठने लायक नही है । जानकारी के अनुसार सरकार के आदेशानुसार ग्राम पंचायत अपने बजट में से शिक्षा पर 30%राशि खर्च कर सकती है पर वोट बैंक की राजनीति के चलते कौन ध्यान दे। उप सरपंच रामप्रसाद नागर, एसएमसी अध्यक्ष परमानन्द नागर, अभिभावक भैरुलाल नागर, गिरिराज नागर, जसराज नागर, रामरतन पोटर, हरिबल्लभ नागर, वार्ड पंच रामभरोस मेघवाल, मुकेश कुमार वैष्णव, चंद्रप्रकाश मेघवाल ने अंता विधानसभा क्षेत्र से क्षेत्रीय विधायक व खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया से विद्यालय भवन की मरम्मत व नवीन कक्ष के निर्माण की मांग की है ।

error: Content is protected !!