मोबाइल पर मिलेगे बीकानेर भुजिया पापड़

बीकानेर। भुजिया पापड़ व रसगुल्ला के लिये विश्व में अपनी अनूठी पहचान रखने वाला बीकानेर मोबाइल के माध्यम से अपने उत्पादों से आमजन को रूबरू करवाएगा। इसके लिये बीकानेर के युवाओं ने एक मोबाईल गेम तैयार किया है। जिसके माध्यम से खेलों,खाओं और खुश रहो का संदेश दिया जाएगा। इस मोबाइल गेम की लांचिग शनिवार को रूपचंद मोहनलाल रेस्टोरेंट में की गई। बीकानेर का पहला फूड पज्ल नामक मोबाइल गेम बीकानेरी क्रस के बारे में जानकारी देते हुए अजीत सिंह व हरि चूरा ने बताया कि इस गेम में बीकानेर को 2 डी और 3 डी ग्राफि क्स के माध्यम से बनाया गया है। इस मोबाईल गेम में बीकानेर के नमकीन ओर मिठाईयों को ही गेम का आधार बनाया गया है। इसमें बीकानेरी कचौरी, समोसा, रसगुल्ला, भुजिया आदि को मैच करने पर लेवल पूर्ण होता है और इसमें ग्रेम बूस्टर भी है। इसमें 255 स्टेज आते है। पहली बार बीकानेर मे नमकीन और मिठाईया को लेकर पहला एन्ड्राईड मोबाईल गेम बना है। लांचिग अवसर पर मनीष डागा, मोहित पुगलिया , नारायण सिंह आदि भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!