बीकानेर महिला उत्थान जागृति समिति की मासिक बैठक आज समिति की सचिव आरती आचार्य की अध्यक्षता में संस्था के मुख्य कार्यालय में रखी गई जिसमें सभी सदस्यों से संस्था द्वारा आगामी कार्यक्रमो के लिए सुझाव लिए व संस्था द्वारा जनहित में किये जाने वाले कार्यो की विस्तार से चर्चा हुई।बैठक में सचिव आरती आचार्य ने संस्था को इनकम टैक्स विभाग द्वारा इनकम टैक्स में छूट के लिए दिए गए सर्टिफिकेट 80G की जानकारी सभी सदस्यों को दी इस 80G के सर्टिफिकेट से संस्था विभिन क्षेत्रो में सामाजिक गतिविधियों में भाग ले सकेगी, संस्था के अंदर इन दिनों कुछ नए सदस्य बनाये गए है जिनका परिचय हुआ वसभी सदस्यों ने स्वागत किया।
सचिव आरती आचार्य ने बताया कि संस्था का आगामी मुख्य कार्य स्थानीय धरणीधर मैदान परिसर में वृद्धजन आश्रय स्थल (वृद्धाश्रम) खोलने का सर्वसमिति से निर्णय लिया गया वृद्धाश्रम के सभी कार्यो के लिए संस्था के रामसहाय हर्ष,सारिका चौधरी,बछराज लुनावत को प्रभारी बनाया गया और पूरे कार्यक्रम की समन्वयक सचिव आरती आचार्य को बनाया गया है संस्था द्वारा आगामी 15 अगस्त के पश्चात वृद्धजन आश्रय स्थल की शुरुआत की जाएगी
इसके लिए संस्था ने समस्त कागजी कारवाई और सामग्रियों का अवलोकन एवं क्रय कर लिया है,वृद्धाश्रम, संस्था स्वयं अपने खर्चे ओर भामाशाहो के सहयोग से चालू करेगी जिसके लिए संस्था द्वारा जिला कलक्टर साहब को एक पत्र व्यक्तिगत रूप से देकर अवगत कराया जाएगा एवं अनुमति ली जाएगी,
अंत मे सभी सदस्यों ने ज्यादा से ज्यादा सदस्यों,भामाशाह, आमजन के सहयोग से सेवा कार्य को करने की शपथ ली,सचिव आरती आचार्य ने बैठक के अंत मे सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
आरती आचार्य
सचिव
9414222886