भीलवाड़ा सिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क सुपरस्पेशियलिटी परामर्श शिविर 7 जुलाई को

मित्तल हॉस्पिटल, अजमेर के हृदय, पेट व आंत और कैंसर रोग विशेषज्ञ देंगे सेवाएं
भीलवाड़ा, 5 जुलाई( )। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं सिटी हॉस्पिटल भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में मित्तल हॉस्पिटल, अजमेर के द्वारा निःशुल्क सुपर-स्पेशियलिटी परामर्श शिविर 7 जुलाई को सुबह 11 से 2 बजे तक भीलवाड़ा के राजीव गांधी ऑडिटोरियम के सामने स्थित सिटी हॉस्पिटल में आयोजित होगा।
सिटी हॉस्पिटल, भीलवाड़ा के डॉ दिनेश गुप्ता ने बताया कि शिविर में अजमेर मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सूर्य, गैस्ट्रोएण्ट्रोलॉजिस्ट डॉ मनोज कुमार व कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अर्पित जैन रोगियों को अपना विशेषज्ञ परामर्श निःशुल्क प्रदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि शिविर में उच्च रक्तचाप, हृदयाघात, वाल्व की बीमारी, बीटिंग हार्ट बाईपास, व वाल्ब सर्जरी, बच्चों में जन्तजात हृदय रोग, फेफड़ों व सीने के ट्यूमर तथा सभी प्रकार के हृदय रोग से पीडि़त मरीज डॉ सूर्य से, पित्त की थैली व नली में पथरी, पेट एवं आंतों से संबंधित बीमारियों के लिए डॉ मनोज कुमार से तथा मुंह, गला, स्तन, खाने की नली व पेट , आंत फेफड़े, लीवर, किडनी, प्रोस्टेट, गर्भाश्य, चमड़ी, मांसपेशियां आदि सभी तरह के कैंसर रोग से पीडि़त मरीज डॉ अर्पित जैन से परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि यदि किसी को खाना निगलने में तकलीफ होती है, स्तन में गांठ है, बच्चे दानी के रास्ते रक्तस्त्राव होता है, गंदापानी आता है या गांठ है, मलद्वार के रास्ते खून आना, पेशाब में खून की गांठे आना, भूख नहीं लगना व वजन अधिक कम होना , आवाज में बदलाव आना, चेहरे या कान के नीचे गांठ होना गले में गांठ होना आदि से पीडि़त मरीजों को इस शिविर में डॉ अर्पित जैन से परामर्श लाभ मिल सकेगा।
सिटी हॉस्पिटल भीलवाड़ा के डॉ दिनेश गुप्ता ने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सूर्य व कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अर्पित जैन की नियमित ओपीडी सेवाएं भी सिटी हॉस्पिटल, भीलवाड़ा में प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।

error: Content is protected !!