ग्यारसी बाई की प्रथम पुण्यतिथि मनाई

फिरोज़ खान
बारां 13 जुलाई । जाग्रत महिला संगठन व संकल्प सोसायटी तथा चारु मित्रा न्यास द्वारा मामोनी में 13 जुलाई शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता ग्यारसी बाई की प्रथम पुण्यतिथि मनाई। ग्यारसी बाई ने 1992 से समाज के गरीब, वंचित, पीड़ित, लोगो के साथ किशनगंज व शाहाबाद क्षेत्र में सहरिया समुदाय की महिलाओं का गांव गांव में समूह का गठन किया और महिलाओं के हक अधिकार के लिए संघर्ष किया । ग्यारसी के सम्पर्ण भाव को देखते हुए उनको राज्य स्तर पर कई बार सम्मान से भी नवाजा गया । सत्यमेव जयते कार्यक्रम में भी अभिनेता आमिर खान द्वारा उनको सम्मानित किया गया था । उन्होंने मजदूर हकयात्रा, जवाबदेही यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । मनरेगा में 200 दिन करवाने, खेरुआ समुदाय को राशन वितरण प्रणाली में सहरिया के समान लाभ दिलाने मे उनकी अहम भूमिका थी । ग्यारसी के अथक प्रयास का नतीजा है कि आज इस संगठन ने बड़ा रूप ले लिया और महिलाएं खुद चलकर अपना हक अधिकार मांग रही है । सरकारी कार्यालय में जाकर अपनी बात को प्रभावी ढंग से रखती थी। आदिवासी क्षेत्र में महिलाएं ग्यारसी को अपना आदर्श मानती है । पुण्यतिथि कार्यक्रम में स्थानीय महिलाएं व बालिकाओ ने ग्यारसी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर जाग्रत महिला संगठन व संकल्प सोसायटी के महिला व पुरुष कार्यकर्ताओ ने पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । संगठन की महिलाओं ने सामाजिक कार्यकर्ता ग्यारसी के जीवन प्रकाश डाला और उनके कार्यो को याद किया । कार्यक्रम में जसोदा बाई, कल्ली बाई, शकुंतला बाई, मोहनी बाई, बैजन्ती बाई, भगवान दे, कौशल्या बाई, फूलवती बाई, ललिता बाई, प्रेमचंद, कन्हैयालाल, पिंकेश, शिक्षाकर्मी अध्यापक बद्रीलाल वर्मा, महिला शिक्षाकर्मी गुड्डी शिवहरे सहित सैकड़ों महिलाएँ उपस्थित थी ।

error: Content is protected !!