जिला कलक्टर ने मंगलवार तक प्रस्ताव भेजने केे दिए निर्देश
बीकानेर, 5 अस्गत। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन योजना के तहत चयनित कलस्टर प्लान में शामिल 6 ग्राम पंचायतों को शहरी तर्ज पर विकसित किया जायेगा। संबंधित विभाग आपसी समन्वय से इन ग्राम पंचायतों के विकास के लिए प्रस्ताव तैयार करते हुए इसकी सूचना मंगलवार तक देंगे।
गौतम सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन के तहत गाढ़वाला,पलाना, बरसिंहसर,स्वरूपसर,लालमदेसर व उदयरामसर गांव में आधारभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन गांवों में नागरिकों को आधाभूत सुविधाएं मिले इसकी प्लानिंग की जाए। गांवों के प्लान में स्कूल,सड़क,पुस्तकालय,खेल मैदान ,बिजली,पानी,कोचिंग सेन्टर,ड्रनेज सिस्टम,स्ट्रीट लाइट,चारागाह विकास,डेयरी विकास सहित पर्यटन विकास के कार्य शामिल किए जाए। उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से ऐसे काम होने चाहिए, जिससे दूरगामी इंपेक्ट आएं।
जिला कलक्टर ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को कलस्टर गांवों में पेयजल लाइन डालने और कृषि विभाग को चारागाह विकास के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिएं। उन्होंने ग्राम पंचायत भवन, पटवार घर,आंगनबाड़ी केन्द्र के रखरखाव के प्रस्ताव बनाने के संबंधित विभाग को दिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को इन गांवों में एम्बुलेंस, लेबर रूम बनाने के साथ ही योग केन्द्र एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्य योजना बनाने पर जोर दिया। सार्वजनिक निर्माण विभाग और जोधपुर वितरण निगम को समन्वय से कार्य करते हुए भूमिगत केबल डालने के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। साथ ही गांवों में बिजली के ढीले तारों को कसवाने के प्रस्ताव भी लिए जाए। उन्होंने कहा कि गांवों में सीसी रोड व डामरीकृत रोड बनाई जाए। उन्होंने ग्रामीण पर्यटक स्थल का चयन करने पर जोर दिया और कहा कि बालकिया धोरा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सकता है।
भव्य स्टेडियम बनेगा-गौतम ने कलस्टर के इन गांवों की मध्यस्थ ग्राम पंचायत में भव्य स्डेडिमय के लिए स्थान का चयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टेडियम ऐसा बने कि इन छह गांवों के अलावा भी यहंा पर बच्चे खलने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट,बास्केट बाल,इनडोर गेम,फुटबाल व दौड़ के लिए टेªक आदि की सुविधा इस स्टेडियम में होनी चाहिए।
सीवरेज के लिए प्लान बनाए-जिला कलक्टर ने कहा कि कलस्टर गांवों में स्वच्छता पर विशेष फोकस रहेगा। गांवों में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था की जायेगा। नाली निर्माण व सीवरेज डाली जायेगी। उन्होंने घर-घर कचरा संग्रहण पर जोर दिया और कहा कि इसके लिए वाहन खरीद के प्रस्ताव तैयार करें। साथ ही उन्होंने इन ग्राम पंचायतों में डम्पिंग यार्ड के लिए स्थान का चयन करने के भी निर्देश दिए।
गांवों में ही रोजगार के उपक्रम हो-जिला कलक्टर ने कहा कि गांव की अर्थ व्यवस्था कृषि व पशुपालन पर निर्भर है। उन्होंने दूध पर आधारित उत्पाद के लिए छोटे-छोटे उद्योग लगाने के प्रस्ताव तैयार किए जाए। दूध का पाउडर,डेयरी,काॅल्डस्टोरेज और कृषि उत्पाद के अनुसार फूड प्रोसिंग यूनिट लगाने की संभावना पर काम किया जाए। इनके लगने से स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
गौतम ने कहा कि कलस्टर के सभी गांवों में सुन्दर बस स्टेण्ड मय शैड के निर्माण होगा। गौबर के निस्तारण हेतु उन्होंने कलस्टर की एक ग्राम पंचायत में गौबर गैस प्लान्ट बनाने,सभी सरकारी स्कूलों में खेल सामग्री विद्यालयों की मांग के अनुरूप उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायतों में पार्क बनाने व खेल-कूद और बच्चों के लिए झूले आदि लगाने पर जोर दिया। बैठक में माॅडल तालाब के रख-रखाव तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का बच्चों के लिए हाॅस्टल बनाने के प्रस्ताव भी बनाने के निर्देश दिए।