जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक ने किया अवलोकन

बीकानेर, 6 अगस्त। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि यंत्र एवं मशीनरी परीक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य सरकार की मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना के तहत कृषि अभियांत्रिकी विद्यार्थियों और युवाओं के प्रशिक्षण एवं ऋण के संबंध में चर्चा की गई। मुख्यमंत्री द्वारा बजट भाषण में इस योजना की घोषणा की गई है। इसके बाद विभाग द्वारा इस संबंध में तैयारी प्रारम्भ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि केन्द्र द्वारा प्रशिक्षण एवं ऋण के इच्छुक युवाओं की छंटनी करते हुए सूची उपलब्ध करवाई जाएगी। केन्द्र प्रभारी तथा कृषि अभियंता विपिन लढ्ढा ने बताया कि यह स्तरीय मशीनरी परीक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र है। यहां आठ राज्यों के कृषि उपकरण परीक्षण के लिए प्राप्त होते हैं। उन्होंने केन्द्र की कार्यप्रणाली तथा मशीनरी परीक्षण की विधि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सूरजरतन रंगा सहित अन्य कार्मिक मौजूद थे।

error: Content is protected !!