सिंध से आए श्रीराम सहित बजुर्गों को सम्मानित करेगी भासिंस

बीकानेर । भारतीय सिंधु सभा महानगर बीकानेर के तत्वावधान में आगामी 14 अगस्त 2019 को शाम 7 बजे संत कंवरराम मंदिर ट्रस्ट भवन स्थित झूलेलाल मन्दिर धोबीतलाई में सिंध स्मृति दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा । जिसमें सिंध के मानचित्र के साथ भारत माता पूजन एवं देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम होंगे। युवा पीढ़ी को प्राचीनतम सिन्धु सभ्यता व संस्कृति का स्मरण करवाया जायेगा । सिन्धी बाल संस्कार शिविर में तैयार विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। सिन्ध से यहांं आकर बसे 88 वर्षीय पं रामचंद्र गागाराम थानवी, मुरलीधर वलीरमानी और भगवान दास केशवानी बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा। सिंध की प्राचीन सनातन संस्कृति के विषय पर मुख्य वक्ता साहित्यकार मोहन थानवी उद्बोधन देंगे। इस संबंध में धोबीतलाई में संभाग प्रभारी श्याम आहूजा की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित कर निर्णय लिए गए। सिंधी साहित्य समिति अध्यक्ष मानसिंह मामनानी, सिंधी सेंट्रल पंचायत महासचिव हासानंद मंघवानी, सिंधी शिक्षा प्रसार विभाग के सुरेश केशवानी, अनिल डेम्बला ने समाज में सिन्धियत के प्रचार-प्रसार पर बल देने और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। सांस्कृतिक साहित्यिक मंत्री मोहन थानवी ने बताया कि बैठक में पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तावित आगामी अन्य कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक का संचालन करत हुए महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने कहा कि अखण्ड भारत में आजादी के समय सिंध के अलग हो जाने की पीड़ा को सिंधी समाज भूल नहीं सकता। इसलिए सिंध के वापस अखंड भारत में शामिल होने की सकारात्मक सोच के साथ इस अवसर पर भारत माता पूजन एवं देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

-✍️ मोहन थानवी,
सांस्कृतिक साहित्यिक मंत्री
भारतीय सिंधु सभा महानगर बीकानेर
9460 001 255

error: Content is protected !!