विद्यालय संसाधनों के विकास के लिये प्रतिबद्ध- विधायक

विजेता प्रतिभागी उत्साह के साथ आगे बढ़े- सुदर्शन सिंह रावत
संकुल स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता का समापन

राजसमन्द जिले के भीम पंचायत समिति अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत मण्डावर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोहिडा में आठवीं संकुल स्तरीय प्राथमिक वर्ग छात्र- छात्रा प्रतियोगिता का समापन भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत के मुख्य आथित्य तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पृथ्वी सिंह कच्छावा की अध्यक्षता तथा मण्डावर सरपंच प्यारी रावत, पीईईओ जसराम मीना, जिला खेल प्रभारी इंद्रदेव आचार्य के विशिष्ट आथित्य में सम्पन्न हुआ। अतितियों का स्वागत स्थानीय ग्रामवासियों ने किया।
विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि विजेता प्रतियोगी उत्साहित होकर आगे बढ़ने तथा वंचित प्रतिभागियों को लगातार पुनः मेहनत की सलाह दी। क्षेत्र के विकास हेतु विद्यालय संसाधनों को बढ़ाने के साथ पेयजल, सड़क विकास को प्राथमिकता से करने की बात कही। सरपंच प्यारी रावत ने अथितियों व खेल प्रतिभागियों का आभार जताया। इस अवसर पर राजू सिंह झूठियाँ, जसवन्त सिंह मण्डावर, सूबेदार मोहनसिंह, दौलत सिंह, लक्ष्मण सिंह, देवी सिंह, तिलोक सिंह, भंवर सिंह, छगनलाल, नारायण सिंह, सीता देवी, रमेशसिंह, लूम्ब सिंह, चतरसिंह, नारायण सिंह आदि मौजूद थे। संचालन अध्यापक राजू सिंह रोहिडा, अशोक सैनी ने किया। आभार जसवन्त सिंह मण्डावर ने जताया। सीबीईईओ पृथ्वी सिंह कच्छावा ने समापन की घोषणा की तथा ध्वज पीपलीनगर को सौपा।

विजेता को सम्मानित

ब्लॉक खेलकुद प्रभारी देवीसिंह व जनरल रेफरी भंवर सिंह ने बताया कि 29 विद्यालयों के 280 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें कबड्डी छात्र वर्ग में आडावाला विजेता व रोहिडा (मण्डावर) उपविजेता रही। छात्रा वर्ग में कुडिवेर ने बाजी मारी। खो- खो छात्रा वर्ग में झुतरा व छात्र वर्ग में पायरी, जिम्नास्टिक छात्र वर्ग में रोहिडा व छात्रा वर्ग में मामावड़ विजेता रहे। दौड़ छात्र वर्ग में पचास मीटर में आडावाला व सौ मीटर में पिपलाज पीपलीनगर, छात्रा वर्ग में सिरोड़ी ने बाजी जीती। रिले दौड़ में मेडिया प्रथम व सिरोड़ी द्वितीय रही। हिंदी निबंध छात्र वर्ग सोमेश्वर मण्डावर व छात्रा वर्ग धवाला कलां, अंग्रेजी निबंध छात्र वर्ग में मण्डावर, हिंदी वाद विवाद पक्ष छात्र वर्ग में सोमेश्वर मण्डावर प्रथम, रोहिडा द्वितीय रहा। वाद विवाद विपक्ष छात्र वर्ग मामावड़ अव्वल रहे। विजेता प्रतिभागियों को ग्रामवासियों की ओर से पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान केन्द्राधीक्ष सुल्तान सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, सुभाष यादव, राजेश शर्मा, शारीरिक शिक्षक सुरेश शर्मा, मुकेश मीना, रामचंद्र, अंजू गहलोत, नाथी डामोर, मंजू कुमारी, वस्तु सिंह, भंवर सिंह, जगदीश चावला, किशोर सिंह, हुक्म सिंह, टीकम सिंह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!