विशेष टिकट चैकिंग अभियान में एक दिन में 4,23,160 रु. की आय

उत्तर पश्चिम रेलवे पर दिनांक 22.08.19 को एक दिन का विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बिना टिकट यात्रा करने, उच्च श्रेणी में यात्रा करने तथा बिना बुक कराये लगेज ले जाने वाले यात्रियों के 1262 मामलों में 4 लाख 23 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया।
इस अभियान में 116 टीटीई ने स्टेशनों तथा ट्रेनों में टिकट चैकिंग में भाग लिया एवं बिना टिकट यात्रा करते पाए जाने पर यात्रियों से 3,81,240/- का जुर्माना वसूल किया गया। इसके अतिरिक्त 110 यात्रियों को उच्च श्रेणी में यात्रा करने पर 39,105/- तथा 22 मामलों में बिना बुक कराये लगेज के लिये 2,815/- का जुर्माना किया गया।
इस प्रकार बिना टिकट यात्रा करने, उच्च श्रेणी में यात्रा करने तथा बिना बुक कराये लगेज ले जाने के कुल 1262 मामलों में 4,23,160/-रू. का जुर्माना किया गया जिसमें अजमेर मण्डल द्वारा 227 मामलों में 73,385/-, बीकानेर मण्डल द्वारा 377 मामलों में 1,11,580/- , जयपुर मण्डल द्वारा 349 मामलों में 1,36,775/- तथा , जोधपुर मण्डल द्वारा 309 मामलों में 1,01,420/- का राजस्‍व प्राप्त किया गया।
उल्‍लेखनीय है कि बीकानेर मंडल के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एवं सूरतगढ़ स्‍टेशनों पर 32 टीटीई स्‍टाफ तथा 3 आरपीएफ एवं 1 जीआरपी स्‍टाफ के साथ चलाए गए सघन टिकट चेकिंग अभियान में 328 बिना टिकट यात्रा के मामलों में रु. 95680/- , उच्‍चतर श्रेणी में यात्रा करने के 48 मामलों में रु. 15200/- तथा बिना बुक सामान ले जाने के 1 मामले में 700 सहित कुल 377 मामलों में रु. 1,11,580/- वसूल किया गया ।
उक्‍त टिकट चैकिग में सीमित संसाधनों के साथ अधिक प्रयास कर यह उपलब्धि प्राप्त की गई है। रेलवे प्रशासन द्वारा समय-समय पर टिकट चैकिंग अभियान चलाये जाते जिससे लोगों में बिना टिकट यात्रा सहित अन्य अवैधानिक यात्रा के तरीकों पर रोक लगाई जा सकें। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपना उचित टिकट लेकर ही निर्धारित श्रेणी में ही यात्रा करें। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुगमता से टिकट प्राप्त हो सके इसके लिए यूटीएस ऑन मोबाईल एप, स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम), ई-टिकट सुविधा एवं नियमित बुकिंग काउण्टर उपलब्ध है।

वरि. मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक
उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर

error: Content is protected !!