रेडाणा के रण में होगी मैराथन व घुड़दौड़

रेगिस्तान में विख्यात रेडाणा गांव के पास स्थित रेडाणा रण में आस पास के युवाओं द्वारा एक अनूठी व अभिनव पहल करते हुए रेडाणा के रण में प्रथम बार मैराथन दौड़ ,घुड़दौड़ व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।रेडाणा के रण को पर्यटन व दर्शनीय स्थल के रूप में राजस्थान के मानचित्र पर लाने का यह अनुठा प्रयास है । जिससे न सिर्फ बाड़मेर बल्कि राजस्थान व हिंदुस्तान में दर्शनीय स्थलों में रुचि रखने वाले पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके ।

आयोजन कमिटी के अध्यक्ष नरपत सिंह रेडाणा ने बताया कि 1 सितम्बर को सांय 4 बजे इस आयोजन की शुरुआत होगी जिसमें घुड़दौड़ ,3 किलोमीटर मैराथन दौड़ व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग रहेगा ।आयोजन सचिव अधिवक्ता छोटू सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए विश्वविख्यात कलाकार भाग लेंगे । आयोजक कर्ता जुंझार सिंह ने बताया कि रविवार को युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ से पोस्टर का विमोचन करवाया गया । आज़ाद सिंह ने राजस्थान के युवाओं को इस पहल से जुड़ने की अपील करते हुए बताया कि रेडाणा रण पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र व प्रवासी पक्षियों की शरण स्थली मानी जाती है जिसे वहाँ के युवा इस पहल के माध्यम से दुनिया को रूबरू करवाने का बहुत ही सुंदर प्रयास कर रहे है, जिसमें बाड़मेर के सभी युवाओं को भागीदार बनना चाहिये।

error: Content is protected !!