दिनी तालिम मे भी लड़कियों ने बाजी मारी

अजमेर । निकटवर्ती ग्राम दौराई मे तन्जिमुल मकातिब द्वारा संचालित मदरसा ऐ अल मेहन्दी से इरम जेहरा,फरहा जेहरा, राहिला जैनब, मदरसा ऐ असकरीया से तसकीन जेहरा, सानिया जेहरा, नाज़िया बीबी,नदीम हुसैन,मदरसा ऐ जाफरया से रूबीना जेहरा, रूबीना खान , साबिरा खातून ,महविश जेहरा, शाहिद हुसैन को राजस्थान शिक्षा समिति के द्वारा गोल्ड मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । मौलाना काज़िम अली जैदी ने प्रोग्राम कि जानकारी देते हुए बताया कि दौराई के बच्चों ने अच्छी मेहनत की जिसकी वजह से आज उन्हें यह कामयाबी हासिल हुई है । राजस्थान शिक्षा समिति के अध्यक्ष सैय्यद आसिफ अली ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उन बच्चों को सम्मानित किया गया है जो अपने मदरसे में सबसे ज्यादा अंक हासिल करते हुऐ मुमताज़ पास हुऐ । मौलाना सैय्यद ज़िशान हैदर जैदी ने ऐसे प्रोग्रामों को समाज हित में बताया । उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोग्रामों से बच्चों की हौसला अफजाई होती है । मौलाना फ़ैज शब्बीर ने सभी इन्तेजामिया कमेटी के सदस्यों से गुजारिश है कि समय समय पर ऐसे आयोजन करते रहे जिससे पढाई मे अपने बच्चों की हौसला अफजाई होती रहे । शिया समाज के जिलाध्यक्ष सैय्यद आबिद हुसैन ने कहा कि कौम के बच्चे यूही पढते रहे और समाज का नाम रोशन करते रहे । प्रतिभा सम्मान समारोह मे उपस्थित शिया समुदाय के लोगों ने बच्चियों को नगद राशि देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर मदरसा ऐ असकरीया के अध्यक्ष अली हैदर, मदरसा ऐ अल मेहन्दी के सचिव दिलफरियाद , मदरसा ऐ जाफरया के सचिव दिलावर अब्बास,मोहम्मद हुसैन, लियाकत हुसैन,शब्बीर हुसैन,रोशन अली,अली मुस्तफा, शौकत अली,सिकन्दर अली, मेहताब अली,सहीत कई लोग मौजूद थे ।

error: Content is protected !!