बाड़मेर सब जूनियर और केडेट जूडो टीम ने जीते 10 मैडल

बाड़मेर
बाड़मेर की सब जूनियर और केडेट वर्ग ओपन जूडो टीम ने गंगानगर में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए 10 पदक जीते। जूडो कोच खेमाराम चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 10 छात्र और 10 ही छात्राओ ने हिस्सा लिया जिसमे 10 खिलाड़ियो ने पदक प्राप्त किये। गंगा और जमना ने रजत पदक प्राप्त किया वही 8 अन्य खिलाड़ियो ने कास्य पदक प्राप्त किये। टीम के साथ भगराज मायला और राज्य स्तरीय निर्णायक समिति सदस्य माधव सियोल साथ रहे।

इन्होंने जीते पदक

सब जूनियर बालिका वर्ग में
36 किलो भार वर्ग में गीता कास्य पदक
44 किलो भारवर्ग में उर्मिला कास्य पदक
52 किलो भारवर्ग में रवीना कास्य पदक
57 किलो भारवर्ग में जमना रजत पदक

सब जूनियर बालक वर्ग में
प्लस 66 किलो भार में मानस कास्य पदक

कैडेट बालिका वर्ग में
40 किलो भार वर्ग में अनिता कास्य पदक
44 किलो भार वर्ग में मीना कास्य पदक
48 किलो भार वर्ग में गंगा रजत पदक
57 किलो भारवर्ग में शायरी कास्य पदक

केडेट बालक वर्ग में
60 किलो भारवर्ग में अर्जुन सिंह कास्य पदक

तेजाराम हुडडा
प्रवक्ता
जूडो संघ, बाड़मेर
मो. 7073700302

error: Content is protected !!