नई छात्र-सरकार की जयकार 28 अगस्त को, इंतजाम डूंगर में

-✍️ मोहन थानवी
छात्रसंघ चुनाव के मतदान का चरण पूरा हुआ। कॉलेजो में प्रक्रिया पूरी कर मतदाता-विद्यार्थियों ने अपने-अपने नेताओं को शुभकामनाएं दी । जिले के कॉलेजों की मत पेटियों को डूंगर कॉलेज में प्रशासन के संरक्षण में सहेजने का कार्य जारी है। छात्र अपनी विधिवत घोषित नई सरकार के बारे में 28 अगस्त को जान सकेंगे और तब शुरू होगा जैकारों का सिलसिला। मंगलवार को मतदान सुबह 8 शुरू हुआ और तय समय एक बजे तक चला। इस दौरान पुलिस प्रशासन चौकन्ना और अमला मुस्तैद रहा। किसी प्रकार की अप्रिय सूचना कहीं से नहीं है, जिलेभर में शांतिपूर्वक मतदान हुआ। इधर जानकारी मिली कि संभाग की सबसे बड़े डूंगर कॉलेज में फर्जी मतदान करने वालों को कॉलेज प्रशासन ने पहचान के बाद पुलिस प्रशासन के सुपुर्द किया। डूंगर कॉलेज में कुल मतदान प्रतिशत 47.91 रहा, जबकि एमएस कॉलेज में 38.60 % नोखा बागड़ी कॉलेज में 71.13% लूनकरणसर के राजकीय महाविद्यालय में 87.64 % खाजूवाला के राजकीय महाविद्यालय में 85.47 % मतदान की प्रथम सूचना मिली है ।

error: Content is protected !!