फ़िरोज़ खान
सीसवाली 2 सितंबर । श्री टनाटन गणेश नवयुवक मंडल द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी । शोभायात्रा श्री टनाटन गणेश दरबार से शुरू हुई जो गोल चबूतरा, पुरानी सब्जीमंडी, रामदेव मोहल्ला, नसीब बाजार, प्रताप चौक बस स्टैंड, नाईयो का चौक, कुम्हारों की टेक होती हुई गणेश दरबार पहुंची । शोभायात्रा में करीब एक दर्जन झांकिया शामिल थी । जुलुश में आगे आगे घुड़सवार चल रहे थे । नवयुवक मंडल के कार्यकर्ता व्यवस्था में लगे हुए थे । महाआरती के साथ शोभायात्रा का विसर्जन हुआ । कानून व्यवस्था में थानाधिकारी नरपतदान सिंह मय स्टाफ लगे हुए थे ।
